भारत ने वेस्टइंडीज को एंटीगुआ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 318 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 419 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज महज 100 रन पर ही ढेर हो गया। ये भारत की अपने घर से बाहर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। इसके साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से लीड बना ली है।
मैच के चौथे दिन 185/3 से आगे खेलते हुए टीम इंडिया कप्तान कोहली के रूप में जल्द चौथा झटका लगा। कोहली 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने रहाणे के साथ 106 रन जोड़े। इसके बाद रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। रहाणे 5 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर नाकाम साबित हुए। पंत सिर्फ 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान कोहली ने काफी देर तक हनुमा विहारी के शतक का इंतजार किया, लेकिन उनके आउट होते ही 343/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। विहार ने 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से रोस्टन चेज को सर्वाधिक 4 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा कीमार रोच, शेनन गैब्रियल और जेसन होल्डर को 1-1 सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को 10वीं गेंद पर ही शुरुआती झटका लगा। जसप्रीत बुमराह की आउटस्विंगर गेंद पर क्रैग ब्रैथवेट (1) अपना कैच पंत को थमा बैठे। इसके बाद जॉन कैंपबेल (7) और शामार ब्रूक्स (2) भी चलते बने। आलम ये रहा कि वेस्टइंडीज महज 15 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा चुका था।
इसके बाद बुमराह ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और वेस्टइंडीज 26.5 ओवरों में महज 100 रन पर ही सिमट गया। हालांकि मिगेल कमिंस (19) और केमार रोच (38) ने आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जरूर की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने महज 7 रन देकर 5 शिकार किए। उनके अलावा इशांत शर्मा को 3, जबकि मोहम्मद शमी को 2 सफलता हाथ लगी।
इस मुकाबले में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 222 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर 75 रन की लीड थी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 और वनडे श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। कोहली एंड कंपनी की नजरें अब टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करने पर हैं।
दोनों टीमें:
भारत:विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, मिगेल कमिंस, शामार ब्रूक्स, केमार रोच और शैनन गैब्रियल।