India vs West Indies 1st t20: वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने दोहराया शर्मनाक इतिहास

India vs West Indies 1st t20: इससे पहले साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस गेल और चाड्विक वॉल्टन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 03, 2019 8:43 PM

Open in App

भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल और एविन लुईस जीरो के स्कोर पर आउट हुए। टी20 इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी बगैर खाता खोले पवेलियन लौटी हो। इससे पहले साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस गेल और चाड्विक वॉल्टन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शून्य पर आउट होने वाली वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी:क्रिस गेल और चाड्विक वॉल्टन बनाम न्यूजीलैंड, Mount Maunganui 2018जॉन कैंपबेल और एविन लुईस बनाम भारत, फ्लोरिडा 2019

भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 95 रनों पर ही रोक दिया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लगातार विकेट लेते हुए विंडीज को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। वेस्टइंडीज के लिए किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए।

भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 17 रन देकर 3, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन देकर 2 शिकार किए। इनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, क्रुणा पंड्या और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजक्रिस गेलविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमरोहित शर्माकार्लोस ब्रेथवेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या