IND Vs WI: कोहली ने ठोका 36वां वनडे शतक, गुवाहाटी में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

विराट कोहली ने 107 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए और अपने वनडे करियर का 36वां शतक ठोका।

By विनीत कुमार | Published: October 21, 2018 8:33 PM

Open in App

नई दिल्ली:विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में पहले वनडे में दमदार पारी खेलते हुए 140 रन बनाए। कोहली जब बैटिंग करने आए तब भारत 323 रनों के लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन (4) का विकेट गंवाकर थोड़ा मुश्किल में था। हालांकि, कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 186 गेंदों पर 246 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करते हुए न केवल टीम इंडिया को संकट से उबारा बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी बना दिये।

कोहली ने 107 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए और अपने वनडे करियर का 36वां शतक ठोका। इसके साथ ही कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए बतौर कप्तान दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। बतौर कप्तान कोहली का यह 14वां शतक रहा और वे अब बस ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (22) से पीछे हैं।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक

रिकी पॉन्टिंग (22)विराट कोहली (14)  एबी डिविलियर्स (13)सौरव गांगुली (11)सनथ जयसूर्या (10)

दिलचस्प ये है भी लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के बल्ले से यह 22वां और भारत की जमीन पर 15वां शतक है। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वह सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले भारती खिलाड़ी बन गये है।

रोहित शर्मा और कोहली की जोड़ी ने किया कमाल

रोहित शर्मा और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 246 रन जोड़े। इसके साथ ही दूसरे विकेट केलिए लक्ष्य का पीछा करते हुए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और रिकी पॉन्टिंग की जोड़ी है। दोनों ने 2009 में सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 252 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़े थे। वहीं तीसरे नंबर पाकिस्तान के करीम सादिक और मोहम्मद शहजाद हैं। दोनों ने 2010 में स्कॉटलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 218 रन जोड़े थे।

खास ये भी रहा कि साझेदारी करते हुए रोहित शर्मा और कोहली दोनों ने शतक जड़ा। ऐसा चौथी बार है जब दोनों ने साझेदारी करते हुए शतक ठोका है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली, हाशिम अमला-क्विंटन डि कॉक भी 4-4 बार साझेदारी करते हुए शतक जड़ चुके हैं। सबसे ज्यादा एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला ने साझेदारी करते हुए पांच बार शतक जड़े हैं।

बता दें कि वेस्टइंडीज ने गुवाहाटी में जारी पहले वनडे में भारत के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे दमदार पारी शिमरोन हेटमायर ने खेली। हेटमायर 78 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए। 

हेटमायर ने अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज कीरन पावेल ने भी 39 गेंदों पर दो छक्के और 6 चौकों की बदौलत 51 रनों की पारी खेली।

कोहली ने ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

कोहली ने इस मैच में शानदार पारी के साथ लगातार दो साल में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बन गये हैं। कोहली ने इससे पहले 2017 में 2,818 रन बनाए थे। 

यही नहीं कोहली लगातार तीन साल तक 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। कोहली 2016 में कप्तान नहीं थे और उन्होंने इस साल 2595 रन बनाए थे। लगातार तीन साल इतने रन बनाने वाले कोहली दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले केवल सचिन तेंदुलकर (1996-98), ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (2002-04) और इंग्लैंड के जो रूट (2015-17) ऐसा कारनामा कर सके हैं।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीरोहित शर्मासचिन तेंदुलकरसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या