Highlightsश्रीलंका को दूसरे टी20 में भारत से मिली 7 विकेट से शिकस्तश्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उडाना फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल
श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ मंगलवार को इंदौर में खेला गया दूसरा टी20 मैच गंवाने के बाद कहा कि उनकी टीम को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज की कमी खली।
श्रीलंकाई टीम इस मैच में 143 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई थी, भारत ने 15 गेंदें बाकी रहते ही आसानी से जीत का लक्ष्य 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जिसका पहला मैच बारिश में धुल गया था।
मलिंगा ने बताया श्रीलंका को खली किस गेंदबाज की कमी
श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज इसुरु उडाना की कमी खली, जो गेंदबाजी से ठीक पहले फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। अब इस स्टार तेज गेंदबाज का तीसरे टी20 में खेलना भी संदिग्ध है।
उडाना को ये चोट भारतीय टीम बैटिंग के दौरान पावरप्ले में लगी, जब वह एक गेंद को स्लाइड करके रोकने के प्रयास में अपनी पीठ चोटिल करा बैठे और गेंदबाजी नहीं कर पाए।
मलिंगा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, 'वह हमारे प्रमुख गेंदबाज हैं और इस फॉर्मेट में बहुत अनुभवी हैं। वह हमारी गेंदबाजी शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए थे। वह अब उबर रहे हैं। हमें साथ ही युवाओं को भी मौका देने की जरूरत है।'
मलिंगा ने कहा, 'हमने करीब 25-30 रन कम बनाए। हमने निरंतर लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश की। गेंदबाजों ने मैच को 18वें ओवर तक खींचकर अच्छा काम किया।'