IND vs SL: श्रीलंका को करारा झटका, इस स्टार तेज गेंदबाज का तीसरे टी20 में खेलना संदिग्ध

Isuru Udana: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज इसुरु उडाना तीसरे टी20 से हुए बाहर

By भाषा | Published: January 8, 2020 11:25 AM2020-01-08T11:25:38+5:302020-01-08T11:29:56+5:30

India vs Sri Lanka: Isuru Udana Virtually Ruled Out Of 3rd T20I Against India | IND vs SL: श्रीलंका को करारा झटका, इस स्टार तेज गेंदबाज का तीसरे टी20 में खेलना संदिग्ध

श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उडाना का तीसरे टी20 में भी खेलना संदिग्ध

googleNewsNext
Highlightsइसुरु उडाना भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में नहीं खेले श्रीलंकाई कोच आर्थर ने कहा कि उडाना के तीसरे मैच में भी खेलने की संभावना कम

इंदौर: श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने संकेत दिए हैं कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने की संभावना नहीं है। उडाना को दूसरे टी20 मैच में फील्डिंद के दौरान चोट लगी थी।

भारत के खिलाफ मंगलवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 143 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका को उडाना की सेवाएं नहीं मिली थी जब यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के गेंदबाजी के लिए उतरने से ठीक पहले चोटिल हो गया था। श्रीलंका की टीम ने यह मैच सात विकेट से गंवाया और वह तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है।

उडाना की पीठ में है तकलीफ: मिकी आर्थर

श्रीलंका के कोच आर्थर ने कहा, ‘‘देखिए, मैं डॉक्टर नहीं हूं। ड्रेसिंग रूम में वह काफी दर्द में था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि उसे क्या चोट लगी है। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहा हूं कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में खेल पाएगा।’’

श्रीलंका का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में आर्थर उडाना को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते जो हाल के समय में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज रहे हैं। पिछले महीने श्रीलंका के मुख्य कोच बनाए गए दक्षिण अफ्रीका के आर्थर ने कहा, ‘‘हमने इतना अधिक क्रिकेट खेलना है इसलिए मैं उसके लिए सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकता हूं। उसकी पीठ में तकलीफ है।’’

श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को मौका नहीं दिया जिन्होंने 16 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। यह पूछने पर कि क्या पुणे में अंतिम मैच में मैथ्यूज को मौका मिलेगा, आर्थर ने कहा, ‘‘इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद, सभी खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका है।’’

गुवाहाटी में श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय में किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने में विफल रही श्रीलंका की टीम पुणे में श्रृंखला 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी। 

Open in app