श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का मौजूदा भारतीय दौरा बेहद निराशाजनक रहा है। जहां, श्रीलंका को पहले टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार झेलनी पड़ी वहीं, वनडे सीरीज में भी भारत ने 2-1 से उसे मात दी। इंदौर में जीत के साथ टी20 सीरीज भी श्रीलंका गंवा चुकी है और उस पर क्लीनस्वीप का खतरा है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को शाम सात बजे से खेला जाना है।
श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि दौरे का अंत वह जीत के साथ करे लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड देखें तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है।
वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम वही मैदान है, जहां 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को विश्व चैम्पियन बनाया था। हालांकि, वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड बेहद ही निराशाजनक है। वानखेड़े में टीम इंडिया को अब भी अपनी पहली टी20 जीत का इंतजार है। यहां अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया ने यहां पहला मैच 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उसे 6 विकेट से हार मिली। तब टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे और इंग्लैंड की ओर से इयान मॉर्गन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया।
वहीं, यहां खेले अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से सात विकेट से हार मिली। इस मैच में भी भारत ने 192 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।