5 साल बाद टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मिला खेलने का मौका, ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में हुआ शामिल

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने 3 बड़े बदलाव किए और एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया, जिसने 5 साल पहले टी20 में एकमात्र मैच खेला था।

By सुमित राय | Updated: January 10, 2020 19:23 IST2020-01-10T19:21:36+5:302020-01-10T19:23:50+5:30

India vs Sri Lanka, 3rd T20: Sanju Samson get chance in playing XI of Indan Team in place of Rishabh Pant after 5 years | 5 साल बाद टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मिला खेलने का मौका, ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में हुआ शामिल

संजू सैमसन ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Highlightsलसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।कोहली ने भारतीय टीम में तीसरे टी20 के लिए तीन बदलाव किए है।टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है, जो 5 साल बाद मैच खेलेंगे।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम ने 3 बड़े बदलाव किए और एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया, जिसने 5 साल पहले टी20 में डेब्यू किया था।

भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिन्होंने साल 2015 में अपना एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच में 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से संजू सैमसन को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में संजू सैमसन के अलावा भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह मनीष पाण्डेय और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। श्रीलंका टीम में एंजेलो मैथ्यूज और लक्षण संदकाना को टीम में जगह मिली है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नाडो, कुशल परेरा (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, लक्षण संदकाना, वानिंडु हसारंगा और लहिरु कुमारा।

Open in app