भारत ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 88 रन से हराया, टी20 सीरीज जीती

भारत ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 88 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 22, 2017 06:31 PM2017-12-22T18:31:09+5:302017-12-22T23:09:11+5:30

India vs Sri Lanka 2nd T20 Live Cricket updates | भारत ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 88 रन से हराया, टी20 सीरीज जीती

भारत vs श्रीलंका दूसरा टी20

googleNewsNext

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 88 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत से मिले 261 रन के जवाब में श्रीलंकाई की टीम 17.2 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। मैथ्यूज चोटिल होने की वजह से बैटिंग के लिए नहीं आए। भारत के लिए चहल ने 4, कुलदीप ने 3 विकेट झटके। श्रीलंका के लिए कुसाल परेरा ने सबसे अधिक 77 रन बनाए और 26 गेंदों में 5 छक्कों और 1 चौके की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

कुलदीप-चहल ने फिर किया कमाल

कुलदीप-चहल की जोड़ी ने इस मैच में एक बार फिर से कमाल किया और मिलकर 7 विकेट झटके। श्रीलंका की टीम एक समय 2 विकेट पर 155 रन बना चुकी थी लेकिन पहले कुलदीप ने 15वें ओवर में 3 और फिर 16वें ओवर में चहल ने 3 विकेट झटकते हुए श्रीलंका का स्कोर 170/8 कर दिया। इसके बाद श्रीलंका की टीम फिर वापसी नहीं कर पाई 

145 पर गिरा दूसरा विकेट

श्रीलंका का दूसरा विकेट 13.2 ओवर में 145 के स्कोर पर थरंगा के रूप में गिरा जो 47 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें चहल ने अपनी ही गेंद पर लपका। थरंगा ने आउट होने से पहले कुसाल परेरा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। थरंगा ने 29 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। 

36 रन पर गिरा श्रीलंका का पहला विकेट
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को उपुल थंरगा और निरोशन डिकवेला ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 36 रन जोड़ते हुए तेज शुरुआत दिलाई। इसी स्कोर पर डिकवेला 21 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हो गए।

भारत ने खड़ा किया 260 रन का विशाल स्कोर

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने रोहित शर्मा (118), लोकेश राहुल (89) और महेंद्र सिंह धोनी (28) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट पर 260 रन बनाए।  

लोकेश राहुल 83 रन बनाकर दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुए। 19वें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने भी तेज हाथ दिखाए और तीन गेंदों में 10 रन बनाकर पविलियन लौटे। श्रेयष अय्यर बिना खाता खोले आखिरी ओवर में कुसल परेरा का शिकार हुए। इसके बाद धोनी भी चलते बने। धोनी ने 21 गेंदों की पारी में दो छक्के और दो चौके लगाए। वह रोहित शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।

रोहित शर्मा और राहुल ने दिलाई शानदार शुरुआत

टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (118) और राहुल के बीच 12.4 ओवरों में 165 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 43 गेंदों की अपनी विस्फोटक पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही टी20 में इतने ही गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली है।

 रोहित शर्मा ने 43 गेंदों की अपनी विस्फोटक पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए। बता दें कि टॉस श्रीलंका ने जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों में 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से शतक लगाया। इसके साथ ही टी20 में इतने ही गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली है।


भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि श्रीलंका ने  विश्वा फर्नांडो और दासुन शनाका की जगह सादीरा समाराविक्रमा और चतुरंगा डि सिल्वा को शामिल किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीत सीरीज पर कब्जा जमाने की होंगी। दूसरी ओर, श्रीलंका के सामने करो या मरो वाली स्थिति है। श्रीलंका का मौजूदा भारत दौरा बेहद निराशाजनक रहा है और उसे टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी।


पहले टी20 में टीम इंडिया ने हासिल की थी 93 रन से जीत

पहले टी20 में श्रीलंका को 93 रन से करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया की नजरें दूसरे टी20 में सीरीज जीतने पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टी20 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को खेल के हर क्षेत्र में मात दी थी। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए केएल राहुल ने 61 और धोनी की 39 और मनीष पाण्डेय ने 32 रन की नाबाद पारियां खेलते हुए टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचा दिया था।

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। चहल ने 4 विकेट झटकते हुए श्रीलंकाई बैटिंग को घुटनों पर ला दिया था। चहल को हार्दिक पंड्या (3 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) का पूरा साथ मिला और इन तीनों ने श्रीलंका को आसानी से 87 रन पर समेट दिया और था 93 रन से मैच जीतते हुए टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,  युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह जयदेव उनादकट। 

श्रीलंकाः निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, सादीरा समाराविक्रमा, असेला गुणरत्ने, तिसारा परेरा (कप्तान), चतुरंगा डि सिल्वा, अकीला धनंजय, दुष्मंथ चामीरा और नुवान प्रदीप।

रनों की बारिश होती रही है इंदौर में

इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम की पिच रनों से भरी रही हैं। 2011 में इसी मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की धुआंधार पारी खेली थी। इस मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। लेकिन श्रीलंका के लिए असली मुश्किलें टीम इंडिया के कलाई के गेंदबाज चहल और कुलदीप होंगे जिनके सामने पिछले मैच में वे पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे। 

Open in app