IND vs SL, 1st T20I, Playing XI: जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

नये साल में भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सभी की निगाहें वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर लगी होंगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 05, 2020 6:38 PM

Open in App

भारत-श्रीलंका के बीच 5 जनवरी को पहला टी20 मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरकर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की है।

इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया गया है। वहीं कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को बाएं हाथ का गेंदबाज होने के चलते फायदा मिला है।

नये साल में भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सभी की निगाहें वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर लगी होंगी। पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण चार महीने तक बाहर रहे बुमराह इस भारतीय टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण हैं और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें सतर्कता के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्लेइंग इलेवन-

भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: धनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, वानिन्दु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लाहिरु कुमारा।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या