IND vs SA: विराट कोहली ने रोहित को पीछे छोड़ बनाए 5 शानदार रिकॉर्ड, भारत ने घर में पहली बार किया ये कमाल

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में दूसरे टी20 मैच में 72 रन की नाबाद पारी से अपने नाम किए कई नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2019 8:45 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में खेली 72 रन की नाबाद पारीरोहित शर्मा को पीछे छोड़ विराट कोहली बने टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

कप्तान विराट कोहली की 52 गेंदों में 72 रन की जोरदार पारी की मदद से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराते हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली। 

ये भारत की घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टी20 जीत है। इससे पहले 2015 में घर में खेले गए दोनों टी20 मैचों में उसे दक्षिण अफ्रीका से मात मिली थी।

विराट कोहली ने दूसरे टी20 में बनाए कौन से रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस मैच में 72 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इसमें रोहित शर्मा का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है।

1.रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

कोहली इस मैच में अपनी दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपने रनों की संख्या 2441 पर पहुंचा दी और अब वह दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित (2434) से 7 रन आगे हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.विराट कोहली (भारत) - 2441 रन2.रोहित शर्मा (भारत)- 2434 रन3.मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 2283 रन4.शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 2263 रन5.ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)- 2140 

2.तीनों फॉर्मेट में 50 प्लस औसत वाले इकलौते खिलाड़ी कोहली

विराट ने इस मैच में अपनी टी20 इंटरनेशनल की औसत को एक बार फिर से 50 प्लस पहुंचा दिया था। इसके साथ ही टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी औसत 50 प्लस हो गई है और वह उपलब्धि हासिल करने वाले क्रिकेट इतिहास में इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इससे पहले ये कमाल 2017 में किया था।

विराट कोहली की बैटिंग औसत

टेस्ट: 53.14वनडे: 60.31T20Is: 50.85

3.टी20i क्रिकेट में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 22वीं फिफ्टी जड़ी, अब इस फॉर्मेट में उनके नाम सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 4 शतक, 17 अर्धशतक समेत कुल 21 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।

4.भारत के लिए T20I में सर्वाधिक मैन ऑफ मैच का रिकॉर्ड

विराट कोहली इस मैच में अपनी 72 रन की नाबाद पारी के साथ मैन ऑफ मैच रहे। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक और दुनिया में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक मैन ऑफ मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। 

कोहली का ये 11वां मैन ऑफ मैच अवॉर्ड था और वह अब शाहिद अफरीदी (11) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, रिकॉर्ड 12 मैन ऑफ मैच जीतने वाले अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम है।  

5.टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक 30 प्लस स्कोर

विराट कोहली इस मैच में अर्धशतक जड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 32वीं बार 30 प्लस स्कोर बनाया और इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 30 प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम है, जिन्होंने 33 बार 30 प्लस स्कोर बनाया है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की आसान जीत

दक्षिण अफ्रीका से मिले 150 रन के लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके और 33 के कुल स्कोर पर 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कोहली (72) और धवन (40) ने दीसरे विकेट के लिए 61 रन की जोरदार साझेदारी की। 

धवन का विकेट 94 रन पर गिरा और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन कोहली ने श्रेयस अय्यर (16*) के साथ मिलकर भारत को 19 ओवरों में ही 151 के स्कोर तक पहुंचाते हुए 7 विकेट से जीत दिला दी। 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए कप्तान क्विंटन डि कॉक की 52 और तेंबा बावुमा (49) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 149/5 का स्कोर बनाया था। 

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या