INDvSA: तीसरे टी20 में न खेलने के बावजूद विराट कोहली ने रच दिया ये नया इतिहास

Virat Kohli: तीसरे टी20 में नहीं खेलने के बावजूद कोहली ने अपने नाम किया नया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 25, 2018 10:45 IST

Open in App

टीम इंडिया ने शनिवार को केपटाउन में खेले गए तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। ये भारत की लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले उसने पिछले साल न्यूजीलैंड को 2-1 से और श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी। 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम करने के बाद ये टीम इंडिया की लगातार दूसरी सीरीज जीत है। सीरीज के तीसरे टी20 में सबको चौंकाते हुए विराट कोहली नहीं खेले और टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की। रोहित ने बताया कि कमर में अकड़न की वजह से कोहली इस मैच में नहीं खेले। तीसरे टी20 में न खेलने के बावजूद विराट कोहली ने अपने नाम एक नया इतिहास कर लिया।

विराट ने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा, रचा नया इतिहास

तीसरे टी20 में न खेलने के बावजूद विराट कोहली किसी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 871 रन बनाए और उन्होंने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2003 के इंग्लैंड दौरे पर 17 पारियों में 803 रन बनाए थे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट में सर्वाधिक 286 रन, 6 वनडे में सर्वाधिक 558 रन और दो टी20 मैचों में 27 रन समेत कुल 11 मैचों की 14 पारियों में 871 रन बनाए। 

(पढ़ें: IND VS SA, 3rd T20: विराट ने नहीं खेला फाइनल मैच तो रोहित ने की कप्तानी, जानिए क्या है वजह)

कोहली तीसरे टी20 में एक और रिकॉर्ड से महज 17 रन दूर थे। कोहली को टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरा करने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए महज 17 रन की जरूरत थी। कोहली अब तक 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1983 रन बना चुके हैं। हालांकि तीसरा टी20 न खेलने से वह इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए कुछ दिन दूर रह गए हैं। 

तीसरे टी20 में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और 7 रन से मैच गंवा बैठी। 27 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेलने वाले सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या