Ind Vs SA, 2nd T20: दूसरे टी-20 में के बाद कोहली ने कही ये बातें, जानिए किसे बताया हार के लिए जिम्मेदार

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: February 22, 2018 02:11 PM2018-02-22T14:11:45+5:302018-02-22T14:17:03+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli defines MS Dhoni, Manish Pandey's 2nd T20I performance in one word | Ind Vs SA, 2nd T20: दूसरे टी-20 में के बाद कोहली ने कही ये बातें, जानिए किसे बताया हार के लिए जिम्मेदार

India vs South Africa: Virat Kohli defines MS Dhoni, Manish Pandey's 2nd T20I performance in one word

googleNewsNext

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अब सीरीज के विजेता का फैसला 24 फरवरी को खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मैच से होगा।

इस मैच मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मनीष पाण्डेय (नाबाद 79) और धोनी (नाबाद 52) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाए। 189 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने क्लासेन (69) और डुमिनी (नाबाद 64) के अर्धशतकों की बदौलत 8 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

कोहली ने की धोनी-मनीष पाण्डेय की तारीफ

मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मनीष पाण्डेय और महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा 'शुरुआती विकेट जल्‍दी गंवाने के बाद हम 175 रन के आसपास के स्‍कोर की उम्‍मीद लगा रहे थे। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पाण्डेय ने आखिरी के ओवरों में जोरदार बल्‍लेबाजी की और हमें 190 के स्‍कोर के करीब पहुंचाया। कोहली ने कहा कि मेरे राय में यह जीतने के लायक स्‍कोर था, लेकिन 12वें ओवर से हुई हल्की बारिश ने हमारा काम मुश्किल बना दिया।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को बताया जीत का हकदार

मैच के बाद कोहली कोहली ने माना कि दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच में जीत की हकदार थी और उसके बल्‍लेबाजों को जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। हेनरिक क्‍लासेन और कप्‍तान जेपी डुमिनी ने वाकई जोरदार बैटिंग की। सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्‍होंने इस लक्ष्‍य का सकारात्‍मक सोच के साथ पीछा किया।

हार के लिए बारिश को ठहराया जिम्मेदार

कोहली ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि खेल रुके, क्योंकि बारिश के कारण बॉल को ग्रिप करने में कठिनाई होती है। इसलिए हम चाहते हैं कि एक बार जब खेल शुरू हो तो यह पूरे समय तक चलता रहे। दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों ने जोखिम उठाते हुए बैटिंग की और जो बाउंड्री सबसे छोटी थी उसे टारगेट किया और इसमें वह सफल भी रहे।

अंतिम मैच जीतने वाली टीम करेगी सीरीज पर कब्जा

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से मात देकर बढ़त बनाई थी। लेकिन दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अब 24 फरवरी को होने वाले तीसरे टी-20 में जो भी टीम जीतेगी, सीरीज पर उसी का कब्‍जा होगा।

Open in app