IND vs SA: टी20 क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इनमें से 4 इस सीरीज में नहीं आएंगे नजर

India vs South Africa T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों में दोनों देशों के किन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2019 3:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 से 22 सितंबर तक खेली जाएगी तीन टी20 मैचों की सीरीजरोहित शर्मा के नाम है भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार (15 सितंबर) को धर्मशाला में होगी। 

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज बिना एक भी मैच गंवाए जीती थी। ऐसे में कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है।  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 क्रिकेट का इतिहास 13 साल पुराना है और इस दौरान इन दोनों के बीच सिर्फ 13 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 8 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं। 

आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1.रोहित शर्मा-341 रन: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले हैं और वह इन दोनों देशों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 38 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। इस टीम के खिलाफ रोहित ने अब तक 51 बाउंड्री (39 चौके, 12 छक्के) लगाए हैं।

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 341 रन बनाए हैं

2.सुरेश रैना-339 रन: बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 मैचों में 34 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी एकमात्र टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी 2010 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 60 गेंदों में 101 रन की पारी खेलते हुए किया था। ये किसी भारतीय द्वारा टी20 क्रिकेट में जमाई गई पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी थी।

सुरेश रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था टी20 शतक

3.जेपी डुमिनी-295 रन: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने भारत के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 59 की औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़े। उनका भारत के खिलाफ टी20 में उच्चतम स्कोर 34 गेंदों में 68 रन रहा, जो उन्होंने 2016 में धर्मशाला में बनाया था।

जेपी डुमिनी ने भारत के खिलाफ बनाए हैं 295 रन

4.एबी डिविलियर्स-208 रन: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 9 टी20 मैचों में 23 की औसत से 132 के स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ दो अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना उच्चतम स्कोर 2009 में ट्रेंटब्रिज में 51 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलते हुए बनाया था।

एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ बनाए 208 रन

5.एमएस धोनी-204 रन: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 टी20 मैचों में 34 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक हाफ सेंचुरी बनाई है, उनका उच्चतम स्कोर 28 गेंदों में 52 रन की पारी रही है, जो उन्होंने 2018 में सेंचुरियन में खेली थी। धोनी ने उस मैच में 4 चौके और 3 छक्के जड़े थे लेकिन भारत मैच हार गया था। 

धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 204 टी20 रन बनाए

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकारोहित शर्माएमएस धोनीएबी डिविलियर्सजेपी डुमिनीसुरेश रैना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या