भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम घोषित, डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में ये होंगे कप्तान

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेइनरिक क्लासेन पर भरोसा जताते हुए भारत के खिलाफ टी-20 टीम में जगह दी है।

By IANS | Published: February 14, 2018 12:36 PM2018-02-14T12:36:03+5:302018-02-14T12:36:52+5:30

India vs South Africa, T20 Series: Duminy stands in as skipper of South Africa T20 team | भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम घोषित, डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में ये होंगे कप्तान

India vs South Africa, T20 Series: Duminy stands in as skipper of South Africa T20 team

googleNewsNext

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेइनरिक क्लासेन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मंगलवार को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 टीम में जगह दी है। क्लासेन के अलावा टीम में क्रिस्टियन जोंकर और जूनियर डाला के रूप में दो और नए चेहरों को चुना है। टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। 

फाफ डु प्लेसिस उंगली में चोट के कारण वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ज्यां पॉल ड्यूमिनी टीम के कप्तान होंगे। 

इस टी-20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है इसलिए चयनकर्ताओं ने अपने प्रमुख गेंदबाजों, एडिन मार्कराम और हाशिम अमला को आराम दिया है। 

लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भी आराम देने का फैसला किया गया है। जोंकर और तेज गेंदबाज डाला दक्षिण अफ्रीकी टीम में पहली बार चुने गए हैं। वहीं क्लासेन वनडे में पदार्पण कर चुके हैं। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, अब्राहम डिविलियर्स, रीजा हेनड्रिक्स, क्रिस्टियन जोंकर, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पेटरसन, एरॉन फांगिसो, आंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मुट्स।

Open in app