Ind Vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के इस नए बैट्समैन ने रोक दी थी भारतीय फैंंस की सांसें, फिर ऐसे हुआ आउट

जोंकर जब आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर आए तब दक्षिण अफ्रीका को तीन गेंदों पर 13 रनों की जरूरत थी।

By विनीत कुमार | Updated: February 25, 2018 13:46 IST2018-02-25T13:39:04+5:302018-02-25T13:46:13+5:30

india vs south africa t20 series christiaan jonker record inning in international t20 debut | Ind Vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के इस नए बैट्समैन ने रोक दी थी भारतीय फैंंस की सांसें, फिर ऐसे हुआ आउट

क्रिस्टियान जोंकर

भारत ने केपटाउन में खेले गए रोमांचक तीसरे और आखिरी टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने इस मैच को जीत कर पहली बार दक्षिण अफ्रीका में एक ही दौरे में दो सीरीज जीतने का कारनामा किया। वैसे, आखिरी टी20 में कई ऐसे मोड़ भी आए जब भारतीय फैंस की सांसें अटक गईं।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट 16.3 ओवरों तक केवल 114 रनों पर गिर चुके थे। यहां ऐसा लग रहा था भारत आसानी ने दक्षिण अफ्रीका को दबाव में लाते हुए मैच अपने नाम कर लेगा।

क्रिस्टियान जोंकर ने पहले ही मैच में किया तहलका

दक्षिण अफ्रीकी टीम मुश्किल में थी और उसे ऐसी पारी की जरूरत थी जो उसे मैच में दमदार तरीके से वापस ले आए। क्रिस्टियान जोंकर ने यही काम किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला टी20 खेल रहे इस बल्लेबाज ने 24 गेंदों पर 49 रनों की दमदार पारी खेल पासा पलट दिया। जोंकर ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। वह 20वें की आखिरी गेंद पविलियन लौटे।

जोंकर का पहला टी20 मैच

जोंकर के लिए यह पहले टी20 के साथ-साथ पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भी रहा। जोंकर ने इस मैच में 49 रन बनाने के साथ-साथ टी20 डेब्यू में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही रिले रोसू हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपने पहले टी20 में 78 रन बनाए।

वहीं, दूसरे पायदान पर भी दक्षिण अफ्रीका के ही ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू में 61 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका को आखिरी तीन गेंद पर चाहिए थे 13 रन

जोंकर जब आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर आए तब दक्षिण अफ्रीका को तीन गेंदों पर 13 रनों की जरूरत थी। जोंकर के प्रचंड फॉर्म को उस समय देखते हुए लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम बाजी मार सकती है। हालांकि, भुवनेश्वर ने ऐसा नहीं होने दिया और आखिरी गेंद पर जोंकर को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। आखिरकार दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 165 रन ही बना सकी और भारत सीरीज जीतने में कामयाब रहा।

Open in app