टीम इंडिया से एक साल तक बाहर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी करने वाले रैना तीसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। रैना ने केपटाउन में शनिवार को खेले गए तीसरे टी20 में महज 27 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम 172 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए रैना ने 3 ओवर में 27 रन देकर डेविड मिलर का विकेट भी झटका। रैना को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में ही रैना ने 7 गेंदों में 15 रन ठोकते हुए अपने इरादे जता दिए थे। दूसरे मैच में भी रैना ने 24 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी टी20 के लिए बचाकर रखा था। तीसरे टी20 में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा (11) के रूप में 14 के स्कोर पर ही गिर गया था।
लेकिन इसके बाद रैना ने धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए भारतीय पारी को जमाया। रैना 27 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। रैना की इस पारी की बदौलत ही भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। रैना के अलावा भारत के लिए धवन ने भी 40 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली। (पढ़ें: सुरेश रैना ने किया खुलासा, टी-20 सीरीज में क्यों मिला तीन नंबर पर बैटिंग का मौका)
रैना की शानदार पारी और टीम इंडिया की सीरीज में 2-1 से जीत पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियो ने बधाई दी।
रैना ने इससे पहले कहा था कि कप्तान कोहली से उन्हें खुलकर खेलने की आजादी मिलती है और इसमें सपोर्ट स्टाफ का सहयोग भी मिलता है। रैना ने मैच के बाद कहा, 'आपको पहले 6 ओवर में आक्रामक रुख दिखाने की जरूरत होती है। जब आपको गेंद आपके एरिया में मिलती है तो आप हिट करते हैं (पहली गेंद पर छक्का मारने पर)।' (पढ़ें: Ind Vs SA: कोहली-चहल नहीं, टी20 सीरीज के ये रहे टॉप 5 बैट्समैन और बॉलर)
रैना ने भारत की जीत के बाद कहा, 'जिस तरह हम टेस्ट और वनडे में खेले उससे हम बहुत शांत दिखे। चीजें सटीक ढंग पर दिखीं। इसका श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है, जिन्होंने हमे खुद को व्यक्त करने के लिए काफी आत्मविश्वास दिया है। दो गेंदबाजों को 7वें ओवर के बाद गेंदबाजी करने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। मैं अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहा हूं। उम्मीद है कि भविष्य में आप ऐसे प्रदर्शन और देखेंगे।' (पढ़ें: Ind vs SA, 3rd T20: भारत ने वनडे के बाद टी20 सीरीज किया अपने नाम, साउथ अफ्रीका में रचा बड़ा इतिहास)