IND vs SA: भारत से निपटने के लिए 'रातों को जागकर' रणनीति बनाने में जुटे हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम डायरेक्टर

South Africa Team Director: दक्षिण अफ्रीका के टीम डायरेक्टर इनोक एनक्वे ने कहा है कि वह भारत दौरे पर कामयाब होने के लिए 'रातों को जागकर' काम कर रहे हैं

By भाषा | Published: September 05, 2019 3:28 PM

Open in App

जोहांसबर्ग, पांच सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के हाल में नियुक्त अंतरिम टीम निदेशक इनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) ने कहा कि वह कई रातों को जागकर अगले हफ्ते शुरू हो रहे भारत के कठिन दौरे पर ‘सर्वश्रेष्ठ रणनीति’ तैयार करने में जी-जान से जुटे हैं।

विश्व कप में कोच ओटिस गिब्सन की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के निराशाजनक अभियान के बाद एनक्वे को नियुक्त किया गया था।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 सितंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले काफी काम किया जा चुका है। गुरुवार को टीम की रवानगी से पहले उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सर्वश्रेष्ठ रणनीति क्या रहेगी, इसे ढूंढने के लिये काफी कुछ हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘काफी काम किया जा रहा है और यह सभी के लिये रोमांचक चुनौती है। इसके लिये काफी घंटे लग रहे हैं जिसमें सहयोगी स्टाफ से बातचीत हो रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीम के लिये सही चीजें तैयार की जा सकें।’’

तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसी के अंतर्गत पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को टी20 श्रृंखला के लिये बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या