Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर, क्विंटन डी कॉक का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया फिलहाल टॉप पर है और दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए पूरी तैयारी के साथ इस सीरीज में उतरना चाहेगी।

By विनीत कुमार | Updated: December 28, 2017 16:46 IST

Open in App

जिम्बॉब्वे के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के पहले ही दिन मांसपेशियों में आए खिंचाव के कारण मैदान से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक अब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डी कॉक की चोट के बुधवार को हुए स्कैन में खुलासा हुआ है कि उनके दाएं पैर में खिंचाव है।

जिम्बॉब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रन लेने के दौरान डी कॉक के पांव में खिंचाव आया था और फिर वह बतौर विकेटकीपर मैदान पर नहीं उतरे थे। डी कॉक की जगह इस मैच में फिर एबी डिविलियर्स ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली। एक साल बाद वापसी कर रहे डेल स्टेन भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वायरल इंफेक्शन के कारण नहीं खेल सके थे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरू हो रही है और पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जाना  है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचुरियन में और फिर तीसरा और आखिरी टेस्ट जोहान्सबर्ग में 24 जनवरी से खेला जाएगा।    

बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया फिलहाल टॉप पर है और दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए पूरी तैयारी के साथ इस सीरीज में उतरना चाहेगी। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाटेस्ट क्रिकेटदक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या