साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के बाद अब 6 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे स्कॉयड में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि धोनी की टीम में मौजूदगी कप्तान कोहली को काबू में रखेंगी। बता दें कि टेस्ट मैचों में हार के बाद कप्तान कोहली वीरेंद्र सहवाग के निशाने पर आ गए थे।
कोहली को गलती से रोकने वाला कोई नहीं
टेस्ट सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद सहवाग ने कहा था कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मैदान पर उन्हें उनकी गलतियां बता सके। हर टीम में चार पांच ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोकते हैं। वर्तमान समय में टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जो कोहली को गलत फैसला लेने पर रोके।
टीम में धोनी के आने से कमी पूरी
अब एक बार फिर सहवाग ने अपनी पुरानी बात को उठाया है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि वनडे क्रिकेट में कोहली के पास धोनी का साथ है। वह कोहली की गलतियों को तुरंत पकड़कर उन्हें आगाह कर देते हैं। टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं था। मैदान पर आप उन्हें कोहली को सलाह देते हुए और फील्ड सेट करते हुए देखेंगे।