इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए कुलदीप यादव ने मांगी माफी, फैंस को बताया कारण

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए कुलदीप यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अपने फैंस से माफी मांगी है।

By सुमित राय | Updated: February 21, 2018 11:23 IST2018-02-21T11:20:17+5:302018-02-21T11:23:00+5:30

India vs South Africa: Kuldeep Yadav apologises for unsolicited Instagram post after account hacked | इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए कुलदीप यादव ने मांगी माफी, फैंस को बताया कारण

India vs South Africa: Kuldeep Yadav apologises for unsolicited Instagram post after account hacked

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए कुलदीप यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अपने फैंस से माफी मांगी है। कुलदीप ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि कुलदीप यादव को जैसे ही इस बात का पता चला वो सतर्क हो गए। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी।

कुलदीप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'मैं अनचाही पोस्ट के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो कुछ देर पहले मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई। मेरा इंस्टाग्राम पोस्ट किसी ने हैक कर लिया था। मैं अपना पास्वोर्ड प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा। इसे समझने के लिए धन्यवाद।'


बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर गए कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 6 वनडे मैचों में 17 विकेट लिए। कुलदीप ने दो मैचों में 4-4 विकेट और दो मैचों में 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।

इससे पहले भारतीय शूटर और बीजिंग ओलंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। बिंद्रा के अकाउंट से भी कई आपत्तिजनक ट्वीट्स किए गए थे।

Open in app