IND vs SA: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल का बयान, 'भारत को भारत में हराना लगभग असंभव'

Albie Morkel: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने कहा है आगामी वनडे सीरीज से पहले कहा है कि क्विंटन डि कॉक की टीम के लिए टीम इंडिया को उसके घर में हरा पाना लगभग असंभव है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 11, 2020 1:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में अब तक हुई भिड़ंत में अफ्रीकी टीम 46-35 से आगे है एल्बी मोर्कल ने 11 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 58 वनडे, 50 टी20 खेले

पिछले साल भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टी20 सीरीज तो 1-1 से बराबर करवा ली थी, लेकिन टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने उसे 3-0 से रौंद दिया था। अब एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर है। 

दक्षिण अफ्रीका ने भारत में अपनी आखिरी वनडे सीरीज 2015 में जीती थी, लेकिन इसके बाद 2018 में भारत ने अफ्रीकी टीम को उसके घर में 6 मैचों की सीरीज में 5-1 से मात दी थी।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए भारत आए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने कहा है कि भारत को भारत में हराना लगभग असंभव है और दक्षिण अफ्रीका के लिए ये वनडे सीरीज जीतना बहुत मुश्किल है।

भारत को भारत में हराना लगभग नामुमकिन: एल्बी मोर्कल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के लिए खेल रहे एल्बी मोर्कल ने Sportstar को दिए इंटरव्यू में कहा, '(दक्षिण अफ्रीका के लिए) नए कोचिंग स्टाफ के आने से पहले ये एक मिश्रित सीजन था। टी20 सीरीज हारने के बाद निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत शानदार थी। इसलिए मैं अनिश्चित हूं।' 

मोर्कल ने कहा, 'अगर कोई टीम टॉप फॉर्म में भी हो तब भी भारत को भारत में हराना लगभग असंभव काम है। ये उनके (दक्षिण अफ्रीका) के लिए मुश्किल सीरीज होने वाली है, लेकिन मैं उनसे कम से कम प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद करता हूं, खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद उनमें आत्मविश्वास है।'

कैसा है भारत vs दक्षिण अफ्रीका का वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मिलाकर वनडे में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 84 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 46 जबकि भारत ने 35 मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज में 2018 में अपने घर में 1-5 से करारी शिकस्त मिली थी।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए 2004 से 2015 के बीच 58 वनडे और 50 टी20 मैच खेलने वाले एल्बी मोर्कल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बुधवार को वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के लिए अपना पहला मैच खेलेंगे। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या