Ind vs SA चौथा वनडे: टीम इंडिया की नजरें जोहांसबर्ग वनडे जीतकर इतिहास रचने पर

भारतीय टीम जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा वनडे जीतकर पहली बार सीरीज जीतने उतरेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 9, 2018 17:05 IST

Open in App

टीम इंडिया शनिवार को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में चौथे वनडे में उतरेगी तो उसकी नजरें, मैच जीतते हुए दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतते हुए इतिहास रचने पर होंगी। भारतीय टीम छह मैचों की सीरीज के पहले तीन वनडे जीतते हुए 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब तक के मैचों में टीम इंडिया ने खेल के हर विभाग में दक्षिण अफ्रीका को उन्नीस साबित किया है। तीन मैचों में कप्तान कोहली के दो नाबाद शतकों और युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। चहल और कुलदीप तो तीन मैचों में अब तक मिलकर 28 में से 21 विकेट झटक चुके हैं।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका का जोहांसबर्ग में रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक जोहांसबर्ग में कुल  5 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 3 और भारत ने एक मैच जीता है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एकमात्र मैच जनवरी 2011 में एक रन से जीता था।

कोहली की बैटिंग का तोड़ नहीं खोज पाया है दक्षिण अफ्रीका

विराट कोहली के बल्ले पर वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम रोक लगा पाने में पूरी तरह नाकाम रही है। कोहली ने पहले मैच में 112 दूसरे मैच में 46* और तीसरे मैच में 160* रन की जोरदार पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इस सीरीज में अभी तक कोहली को सिर्फ एक बार ही आउट कर पाया है। कोहली ने तीनों मैचों में मनमाने अंदाज में जमकर रन बनाए हैं। उनके ताबड़तोड़ हमलों का दक्षिण अफ्रीका के पास कोई जवाब नहीं है। शायद यही दक्षिण अफ्रीका की असफलता की सबसे बड़ी वजह रही है। 

उनके गेंदबाजों ने रोहित शर्मा से लेकर रहाणे तक बाकी के बल्लेबाजों पर तो अंकुश लगा लिया लेकिन कोहली को न रोक पाना उनके लिए घातक सिद्ध हुआ है। तीसरे वनडे में एक तरफ से गिरते विकेटों के बीच कोहली ने 159 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 160 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपना 34वां वनडे शतक जड़ा। ये दक्षिण अफ्रीका की धरती पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी वनडे पारी है। खास बात ये रही कि कोहली ने अपनी इस पारी में 100 रन तो सिर्फ दौड़कर ही बना दिए। 

डिविलियर्स की वापसी से दक्षिण अफ्रीका के लिए बंधी उम्मीदें

चोट के कारण पहले तीन मैचों में नहीं खेले एबी डिविलियर्स फिट हो गए हैं और उनका चौथे मैच में खेलना लगभग तय है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए ये सबसे राहत की खबर है, जिसकी बल्लेबाजी अब तक सीरीज में कुलदीप और चहल की गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह ढहती रही है। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स की वापसी से निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीकी  बैटिंग मजबूत होगी और टीम का मनोबल भी बढ़ेगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम की नजरें चौथे मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की होगी और इसमें एबीडी की वापसी उनके लिए अहम रोल निभा सकती है।

चहल-कुलदीप से निपटना दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे मुश्किल टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से निपटना दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे मुश्किल काम होगा। अब तक इस खतरनाक जोड़ी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए हैं। तीन मैचों में कुलदीप 10 और चहल 11 विकेट ले चुके हैं। ये जोड़ी अब तक 28 में से 21 विकेट झटक चुकी है और दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुई है। अगर चौथे मैच में भी ये जोड़ी चमकी तो भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज जीतना बेहद आसान हो जाएगा।  

मैच का समयः भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे

मैच स्थान: न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयर अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका: ऐडेन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, लुंगी एंगीडी, एंदिले फेलुकवायो, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, ख्या जोंडो, फरहान बेहरडीन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीएबी डिविलियर्सकुलदीप यादवयुजवेंद्र चहलएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या