डरबन में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर 6 विकेट से जोरदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने छह मैचों की वनडे सीरीज की जोरदार शुरुआत की। अब जब भारतीय टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दूसरे वनडे में उतरेगी तो उसकी नजरें एक और जीत हासिल करने पर होगी। डरबन में भारत ने खेल के हर क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीका को कमतर साबित किया। इस जीत के साथ ही भारत ने न सिर्फ डरबन में मेजबान टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की बल्कि दक्षिण अफ्रीका का घर में चला आ रहा लगातार 17 मैचों से जारी जीत का क्रम भी तोड़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के 120 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादल की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिलकर 5 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग को जमने नहीं दिया। इसके जवाब में भारत ने कप्तान कोहली (112) के 33वें वनडे शतक और अजिंक्य रहाणे के शानदार 79 रन की बदौलत जीत का लक्ष्य 27 गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चोट से परेशान है दक्षिण अफ्रीकी टीम
चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बाद अब कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी अंगुली की चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। डु प्लेसिस की जगह 23 वर्षीय बल्लेबाज ऐडेन मार्कराम को वनडे सीरीज के बाकी के मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया है। डु प्लेसिस का बाहर होना निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है।
सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में अब तक 5 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें से दोनों ने ही 2-2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। दक्षिण अफ्रीका की टीम सेंचुरियन में अपने आखिरी 7 में से 6 वनडे जीत चुकी है।
कोहली को रोकना दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चुनौती
दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। कोहली पहले टेस्ट सीरीज और अब वनडे सीरीज के पहले मैच में जोरदार प्रदर्शन कर चुके हैं। डरबन में पहले वनडे में कोहली ने अपना 33वां शतक जड़ा और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज उनका तोड़ नहीं खोज पाए। दक्षिण अफ्रीकी टीम की वापसी की राह ही कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाने से जुड़ी है। अगर इस मैच में भी कोहली का बल्ला चला तो भारत के लिए सीरीज में 2-0 से बढ़त लेने में ज्यादा परेशानी कतई नहीं होगी।
चहल-कुलदीप की जोड़ी है दक्षिण अफ्रीका का सिरदर्द
भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पिछले कुछ महीनों के दौरान टीम इंडिया के लिए जबर्दस्त कामयाबी लेकर आए हैं। डरबन में दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग को ट्रैक से उतारने का ज्यादातर श्रेय इन दोनों को ही जाता है। डरबन में इन दोनों ने मिलकर 5 विकेट झटके और डु प्लेसिस को छोड़कर कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज इन दोनों की घूमती गेंदों को पढ़ नहीं पाया। इस वनडे सीरीज में चहल और कुलदीप टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
कहां खेला जाएगा मैच: सुपर स्पोर्ट्सपार्क, सेंचुरियन
कब खेला जाएगा मैचः भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, फरहान बेहरडीन, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन, ऐडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी एंगिडी, आंदिले फेलुकवायो, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायेलिह्ले जोंडो।