कुलदीप ने खोला राज, दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग को ढहाने में धोनी ने कैसी की उनकी 'मदद'

कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 34 रन देकर 3 विकेट झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 2, 2018 17:39 IST

Open in App

अपनी घूमती गेंदों से डरबन वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले कुलदीप यादव ने पहले मैच में अपनी सफलता का श्रेय एमएस धोनी को दिया है। पहले वनडे में कुलदीप और चहल ने मिलकर 5 विकेट झटके, इनमें से कुलदीप ने अकेले 3 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका को 269 रन पर रोकने में अहम योगदान दिया। 

कुलदीप ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस को आउट करते हुए दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को ढहाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुलदीप और चहल की गेंदबाजी की दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 269 रन पर रोकते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया।

कुलदीप ने खोला अपनी सफलता का राज

मैच के बाद कुलदीप ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय धोनी को देते हुए कहा कि माही की सलाह ने उनका 50 फीसदी काम पूरा कर दिया था। कुलदीप ने कहा, 'वास्तव में मैं थोड़ा उलझन में था कि मैं कैसे गेंदबाजी करूं क्योंकि मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा हूं और ये मेरे लिए नया अनुभव था। हवा अच्छी थी और गेंद ड्रिफ्ट कर रही थी, इसलिए मैं कंफ्यूज था कि कैसे गेंदबाजी करूं और किस विविधता का इस्तेमाल करूं। इसलिए मैं माही भाई (धोनी) से पूछा रहा था और उन्होंने मुझसे कहा, वैसे गेंदबाजी करो जैसे तुम कर रहे हो। ये अच्छा है कि वह विकेट के पीछे से सलाह देते रहते हैं, इससे सब आसान हो जाता है।' (पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने पहले वनडे में किया कमाल, बराबर किया सचिन, द्रविड़ और कोहली का ये रिकॉर्ड)

कुलदीप ने कहा, 'जब आपके पास विराट (कोहली) और माही, जैसे लेजेंड्स हों, एक टीम की कप्तानी कर रहा है और एक कप्तानी कर चुका है, ये मददगार होता है। एक स्पिनर के तौर पर माही भाई आपका 50 फीसदी काम कर देते हैं, क्योंकि उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और वह बल्लेबाजों को बहुत ही आसानी से पढ़ लेते हैं।' (पढ़ें: भारत ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका की लगातार 17 जीत का सिलसिला, पहले भी थाम चुका है इन टीमों का विजय रथ)

उन्होंने कहा, 'हम युवा हैं और हमें ज्यादा अनुभव नहीं है। इसलिए वह (धोनी) हमें बताते हैं किस परिस्थिति में क्या करना है। और माइंडसेट कप्तान से आती है। विराट भाई हमेशा हमसे कहते हैं कि 10 रन बचाने की कोशिश से ज्यादा जरूरी एक अतिरिक्त विकेट लेना है। अगर आपका कप्तान ऐसा कहता है तो आप खुद में यकीन करने लगते हैं।'

युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी के बारे में कुलदीप ने कहा कि हम पिछले पांच सालों से साथ खेल रहे हैं। हम इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। 

टॅग्स :कुलदीप यादवएमएस धोनीयुजवेंद्र चहलविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या