दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए पहले टी20 में 4 ओवर में केवल 24 रन देकर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जो अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है। बता दें कि भुवनेश्वर की इस गेंदबाजी की बदौलत भारत पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
भुवनेश्वर के पांच विकेट
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को पहले दो झटके भुवनेश्वर कुमार ने दिए। उन्होंने पहले जेजे स्मट्स (14) और फिर जेपी डुमिनी (3) को चलता किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी के 18वें ओवर में उन्होंने तीन विकेट झटके। भुवनेश्वर ने ओवर की पहली गेंद पर हेंडरिक्स, चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन (16) और पांचवीं गेंद पर क्रिस मोरिस (0) को पविलियन भेजा।
भुवनेश्वर तीनो फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही भुवनेश्वर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर इससे पहले टेस्ट मैच में एक ही पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा 4 बार कर चुके हैं। वहीं वनडे में भी उन्होंने एक बार पांच विकेट लिया है। भुवनेश्वर ने पिछले ही साल कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में पांच विकेट झटके थे।
भुवनेश्वर इसके साथ ही इंटरनेशनल टी20 में 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल ने पिछले साल बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे।