Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका को झटका, डिविलियर्स पहले तीन वनडे से बाहर

टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुकी भारतीय टीम इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

By विनीत कुमार | Updated: January 30, 2018 20:00 IST2018-01-30T19:57:31+5:302018-01-30T20:00:05+5:30

india vs south africa ab de villiers ruled out first three one day finger injury | Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका को झटका, डिविलियर्स पहले तीन वनडे से बाहर

एबी डिविलियर्स

भारत के खिलाफ 1 फरवरी से शुरू हो रही 6 मैचों की वनडे सीरीज से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोट के कारण पहले तीन वनडे से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिविलियर्स की ऊंगली में चोट है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने फिलहाल डिविलियर्स की जगह किसी और खिलाड़ी को नहीं चुना है। दरअसल, माना जा रहा है कि डिविलियर्स आखिरी तीन मैचों के लिए फिट हो जाएंगे।

सीएसए की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, 'डिविलियर्स को दाएं हाथ की तर्जनी ऊंगली में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी। उन्हें ठीक होने में कम से कम 2 हफ्ते लग सकते हैं।'

सीएसए ने साथ ही अपने प्रेस रिलीज में कहा है, 'सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि डिविलियर्स चौथे वनडे के लिए फिट हो जाएंगे। चयनकर्ताओं ने फिलहाल कोई स्थानापन्न खिलाड़ी नहीं चुनने का फैसला किया है।'


बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज 1 फरवरी से शुरू हो रही है। यह मैच डरबन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा वनडे सेंचुरियन में 4 फरवरी और तीसरा केपटाउन में 7 फरवरी को खेला जाएगा। चौथा वनडे जोहांसबर्ग में 10 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5वां और छठां वनडे क्रमश: 13 और 16 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ और सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुकी भारतीय टीम इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

Open in app