Ind Vs SA: बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा महिला टी20 मुकाबला रद्द

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। अब भारतीय टीम कम से कम यह सीरीज गंवा नहीं सकती।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 21, 2018 19:48 IST2018-02-21T19:41:39+5:302018-02-21T19:48:56+5:30

india vs south africa 4th womens t20 match centurion abandoned due to rain | Ind Vs SA: बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा महिला टी20 मुकाबला रद्द

भारत vs दक्षिण अफ्रीका महिला टी20

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच सेंचुरियन में बुधवार को खेला गया चौथा टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने 15.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। इसके बाद मैच को रोकना पड़ा और यह दोबारा शुरू नहीं हो सका।

लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार यह मैच रद्द कर दिया गया। खेल रोके जाने तक लेजल ली 58 तथा मिग्नॉन डू प्रीज दो रनों पर नाबाद थीं। इसके अलावा कप्तान डेन वान नीरकर्क ने 55 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।


पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। अब भारतीय टीम कम से कम यह सीरीज गंवा नहीं सकती। दक्षिण अफ्रीकी टीम अगर पांचवां मैच जीत भी जाती है तो यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होगी। वहीं, भारत की कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

Open in app