भारत vs दक्षिण अफ्रीका: जानिए टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया 5 जनवरी से 24 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 30, 2017 17:53 IST

Open in App

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत एक बेहतरीन टीम के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। टीम इंडिया अगले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगा। ये भारतीय टीम का सातवां दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा।

इससे पहले के अपने छह दक्षिण अफ्रीकी दौरे में भारतीय टीम एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। भारत ने इससे पहले आखिरी बार 2010 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जिसमें उसे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से और 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली के लिए ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से लगातार अपने घर में अजेय बनी रहने वाली टीम इंडिया की क्षमताओं का असली टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में होगा। इस दौरे से ये साबित हो जाएगा कि कोहली और उनकी टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तान और टीम बनने के कितना करीब या दूर हैं?

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रमः

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का कार्यक्रम:

05-09 जनवरीः पहला टेस्ट: न्यूलैंड्स, केपटाउन (2 PM IST)

13 जनवरी-17 जनवरीः दूसरा टेस्ट: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियरन ( 1:30 PM IST)

24 जनवरी-28 जनवरीः तीसरा टेस्ट: न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग (2 PM IST)

छह वनडे मैचों की सीरीज का कार्यक्रम:

1 फरवरीः पहला वनडे: किंग्समीड, डरबन (5 PM IST)

4 फरवरीः दूसरा वनडे: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन (1।30 PM IST)

7 फरवरीः तीसरा वनडे: न्यूलैंड्स, केपटाउन (5 PM IST)

10 फरवरीः चौथा वनडे: न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग (5 PM IST)

13 फरवरीः पांचवां वनडे: सेंट जॉर्ज पार्क, सेंचुरियन (5 PM IST)

16 फरवरीः छठा वनडे: सुपरस्पोर्ट, सेंचुरियन (5 PM IST)

तीन टी20 मैचों की सीरीज का कार्यक्रम:

18 फरवरीः पहला टी20: न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग (6 PM IST)

21 फरवरीः दूसरा टी20: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन (9:30 PM IST)

24 फरवरीः तीसरा टी20: न्यूलैंड्स, केपटाउन (9:30 PM IST)

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या