Ind Vs SA: इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके विराट कोहली, नहीं लगा सके 35वां शतक

विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था, लेकिन वो चूक गए।

By सुमित राय | Updated: February 10, 2018 19:28 IST2018-02-10T19:20:34+5:302018-02-10T19:28:27+5:30

India Vs South Africa 2018, 4th ODI: virat kohli miss to overtake ab de villiers Record | Ind Vs SA: इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके विराट कोहली, नहीं लगा सके 35वां शतक

India Vs South Africa 2018, 4th ODI: virat kohli miss to overtake ab de villiers Record

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में कप्तान विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था, लेकिन वो चूक गए। कोहली भारतीय पारी के दौरान 32वें ओवर की पहली गेंद पर 83 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को क्रिस मॉरिस ने डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।

इस मैच में शतक लगाकर कप्तान कोहली के पास कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की बराबरी करने का मौका था, लेकिन वो इस उपलब्धि को हासिल करने से चूक गए। अभी कोहली के नाम 12 शतक है जबकि उनसे आगे डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 13 शतक लगाए हैं।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने कुल 22 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था। भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए गांगुली ने वनडे मैचों में 11 शतक लगाए थे।

Open in app