साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने भारत के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 318 रन पिटवा दिए। इसके साथ ही वह क्रिकेट इतिहास में किसी एक टेस्ट के दौरान सर्वाधिक रन देने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए।
इस स्पिनर ने भारत की पहली पारी में 55 ओवर में 189 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दूसरी इनिंग में केशव महाराज ने 22 ओवर में 129 रन देकर 2 शिकार किए। इस दौरान केशव महाराज के सिर्फ 6 ओवर ही मेडन रहे।
एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज:
374 टॉमी स्कॉट बनाम इंग्लैंड, किंगस्टन 1929/30
358 जे. क्रेजा बनाम भारत, नागपुर 2008/09
318 केशव महाराज बनाम भारत, विशाखापट्टनम 2019/20
308 ए. माएली बनाम इंग्लैंड, सिडनी 1924/25
भारतीय टीम ने शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समाप्त की थी। भारत के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 127 रन बनाकर शतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली।