Ind Vs SA: हार्दिक पंड्या के नाम रहा दूसरा दिन, बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल

मेजबान टीम की ओर से हाशिम अमला 4 रन और नाइट वॉचमैच कागिसो रबादा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

By विनीत कुमार | Updated: January 6, 2018 22:27 IST2018-01-06T22:15:18+5:302018-01-06T22:27:01+5:30

India vs south africa 1st test cape town 2nd day match report hardik pandya misses century | Ind Vs SA: हार्दिक पंड्या के नाम रहा दूसरा दिन, बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल

केपटाउन टेस्ट में हार्दिक पंड्या

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट का दूसरा दिन एक बार फिर तेज गेंदबाजों के नाम रहा। दक्षिण अफ्रीका ने हार्दिक पंड्या के शानदार 93 रनों की पारी के बावजूद भारत को 209 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम की ओर से हाशिम अमला 4 रन और नाइट वॉचमैच कागिसो रबादा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक भारत पर 142 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के दूसरे दिन 9 विकेट गिरे और यह सभी विकेट तेज गेंदबाजों के ही खाते में गए।

बल्ले के बाद गेंद से पंड्या ने किया कमाल

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 77 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद संभलकर शुरुआत की। ओपनर एडिन मार्कराम (34) और डीन एल्गर (25) ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह दोनों की जोड़ी तोड़ने में नाकाम रहे। इसके बाद पंड्या ने कमान संभाली और फिर पहले मार्कराम और उसके बाद एल्गर को चलता किया। 

टीम इंडिया 209 पर ढेर

पहले दिन के तीन विकेट के 11 रनों से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए दूसरा दिन और संघर्ष वाला रहा। रोहित शर्मा (11) और चेतेश्वर पुजारा (26 रन) ने दिन की शुरुआत संभलकर की। लेकिन फिर जल्द ही रोहित बीच में ही पुजारा का साथ छोड़ गए। वह कागिसो रबादा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। इसके बाद पुजारा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। रविचंद्रन अश्विन (12) और रिद्धिमान सारा भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। एक समय भारतीय टीम 92 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। 

इसके बाद हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने मिल कर भारतीय पारी को संभाला। भारत के लिए सबसे ज्यादा 93 रन पंड्या ने बनाए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 95 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाया।

संकट में बुरी तरह फंसी भारतीय टीम को पंड्या और भुवनेश्वर ने आठवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। भुवनेश्वर 191 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उनके बाद पंड्या भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और कागिसो राबादा ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों उन्हें कैच कराते हुए शतक पूरा करने से रोक दिया। 

जसप्रीत बुमराह (2) को आउट कर राबादा ने भारतीय पारी का अंत किया। मोहम्मद शमी चार रनों पर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए वार्नोन फिलेंडर ने और कागिसो राबादा ने तीन-तीन विकेट लिए। डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। बता दें कि मैच के पहले दिन (शुक्रवार) को भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों पर रोक कर दिया था। उसके लिए एबी डिविलियर्स ने 65 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। 

Open in app