India vs SA T20 Series: शीर्ष तीन में बदलाव के मूड में नहीं कोच राहुल द्रविड़, उमरान मलिक को करना होगा इंतजार, ये खिलाड़ी होंगे टी20 सीरीज में...

India vs SA T20 Series: केएल राहुल और विराट कोहली को पावर प्ले में स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन स्ट्राइक रेट बेहतर करने की जरूरत का जिक्र किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 07, 2022 8:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देफ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए मिलने वाली भूमिका से अलग हो सकती है।सभी बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रहे और खेल के शीर्ष पर हों।ब्रिटेन में पिछले साल का बचा हुआ टेस्ट मैच भी खेलना है, हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीम हो।

India vs SA T20 Series: कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और दिग्गज विराट कोहली को टी20 में अपने बल्लेबाजी रुख के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उनके स्तर का पता है और वह उम्मीद करते हैं कि ये तिकड़ी विश्व कप से पहले टीम को ‘अच्छी, सकारात्मक शुरुआत’ दिलाएगी।

 

पिछले टी20 विश्व कप में पावर प्ले के दौरान रोहित, राहुल और कोहली की बल्लेबाजी समीक्षा के दायरे में आई थी लेकिन द्रविड़ ने स्पष्ट संकेत दिए कि वह शीर्ष तीन में बदलाव के मूड में नहीं हैं। नियमित कप्तान रोहित और कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज से आराम दिया गया है।

राहुल द्रविड़ ने हमेशा निरंतरता पर भरोसा किया है और उन्होंने मंगलवार को साफ संकेत दिये कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी बारी आने के लिये इंतजार करना पड़ सकता है। द्रविड़ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले बोल रहे थे।

उन्होंने उमरान के बारे में पूछे जाने पर कहा ,‘हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं। हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई अंतिम एकादश में नहीं हो सकता।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं। अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी उम्दा खिलाड़ी है।’’

द्रविड़ ने कहा ,‘हमारे पास हर्षल, भुवी और आवेश के रूप में थोड़े अनुभवी खिलाड़ी भी है जो पिछली सीरीज खेले थे। युवा खिलाड़ियों का भी होना अच्छी बात है जिससे पूल बड़ा होता है। देखते हैं कि वे क्या कर सकते हैं।’

उन्होंने उमरान की तारीफ करते हुए कहा ,‘वह काफी तेज गेंदबाजी करता है। आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों को इतनी तेज गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा । वह जितना अधिक खेलेगा , उतना निखरेगा। मैं चाहूंगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करे।’

टॅग्स :टीम इंडियाकेएल राहुलविराट कोहलीराहुल द्रविड़रोहित शर्माउमरान मलिकBhuvnesh Kumarआईपीएल 2022
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या