India vs SA T20 Series: चहल और अक्षर पर बरसे पंत, कहा-10-15 रन कम बने और अंतिम 10 ओवर में चीजें टीम के अनुरूप नहीं

India vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद रहते चार विकेट की जीत से पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 13, 2022 1:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देआर पंत की कप्तानी में टीम इंडिया का बुरा हाल है।भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 148 रन बनाये।अच्छी शुरुआत के बावजूद अंतिम 10 ओवर में चीजें टीम के अनुरूप नहीं रहीं।

India vs SA T20 Series: टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत लगातार दूसरे मैच में हार के बाद भारत के स्पिनर यजुवेंद चहल और अक्षर पटेल पर बरस पड़े। पंत ने कहा कि इन दोनों गेंदबाज ने दूसरे मैच में सही से गेंदबाजी नहीं की। भारत पहले मैच में भी हार गया है। पंत की कप्तानी में टीम इंडिया का बुरा हाल है।

युजवेंद्र चहल ने 2.1 ओवर में 26 रन दिए। वहीं पटेल ने 4 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिए। पहले टी20 मैच में पटेल ने 1 ओवर में 19 रन खर्च किए थे। चहल ने 4 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिया। ऋषभ पंत ने दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली लगातार दूसरी हार के बाद कहा कि स्कोर में 10-15 रन कम बने और गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद अंतिम 10 ओवर में चीजें टीम के अनुरूप नहीं रहीं। भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 148 रन बनाये।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका का 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था जिससे उसे 60 गेंद में 92 रन की जरूरत थी। इसमें भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में शुरूआती तीन विकेट झटककर शानदार शुरुआत करायी थी। पर दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद रहते चार विकेट की जीत से पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने स्कोर में 10-15 रन कम बनाये। फिर भुवी और अन्य तेज गेंदबाजों ने हालांकि शुरू में काफी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन पारी के दूसरे हाफ में चीजें हमारे अनुरूप नहीं रहीं। 10-11 ओवर के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जहां से मैच का रुख बदल गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों को मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अंतिम तीन मैचों में हम जीतने की कोशिश करेंगे। ’’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा पेचीदा रहा। मैं पिच पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था और मैंने (हेनरिक) क्लासेन को खुलकर खेलने दिया।

हम थोड़ा और अच्छा कर सकते थे लेकिन आखिर में नतीजा ही मायने रखता है। ’’ हेनरिक क्लासेन ने 81 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की, उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें क्विंटन डि कॉक के चोटिल होने के कारण इस मैच में मौका मिला था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। 

टॅग्स :टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऋषभ पंतयुजवेंद्र चहलअक्सर पटेल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या