India vs SA T20 Series: लगातार 12 टी20 जीतने का रिकॉर्ड, अफगानिस्तान के साथ बराबरी, दिल्ली में जीत और इतिहास, जानें कहां-कहां होंगे मैच

India vs SA T20 Series: दक्षिण अफीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 जून को शुरू होगी, जिसका पहला मैच नई दिल्ली में है। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम में शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 31, 2022 5:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देपहला मैच यहां नौ जून को खेला जायेगा।दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी।मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। 

India vs SA T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। 09 जून को पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। भारत के लिए एक बड़ी सीरीज है क्योंकि वे विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं। भारत ने लगातार 12 T20I मैच जीते हैं और अफगानिस्तान के साथ बराबरी पर है।

भारत अगर पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब होता है तो इतिहास रच देगा। दक्षिण अफीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 जून को शुरू होगी, जिसका पहला मैच नई दिल्ली में है। बाकी मैच कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून) , राजकोट (17 जून) और बेंगलुरु (19 जून) को खेले जायेंगे।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। दर्शक सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। प्रशंसक डिज़्नी+हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले यहां पांच जून को एकत्र होगी।

दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी। इस सीरीज के लिये दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और ना ही बायो बबल बनाया जायेगा हालांकि खिलाड़ियों की नियमित कोरोना जांच होगी। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा कि भारतीय टीम पांच जून को यहां एकत्र होगी और दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी।

भारतीय क्रिकेटर दो महीने आईपीएल खेलने के बाद ब्रेक पर हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में के एल राहुल इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज में आराम दिया गया है। 

भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है: लोकेश राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन।

टॅग्स :टीम इंडियाबीसीसीआईकेएल राहुलऋषभ पंतहार्दिक पंड्यादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या