India vs Pakistan T20 World Cup 2024: गुरु गैरी भी इतिहास नहीं बदल सके!, टीम इंडिया के पूर्व कोच कर्स्टन ने कहा-यहां से हार की शुरुआत...

India vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत के खिलाफ मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में उसका स्कोर 4 विकेट पर 84 रन था लेकिन आखिर में उसकी टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2024 09:34 PM2024-06-10T21:34:46+5:302024-06-10T21:35:26+5:30

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Even Guru Gary could not change history Former coach Team India Kirsten said defeat starts from here | India vs Pakistan T20 World Cup 2024: गुरु गैरी भी इतिहास नहीं बदल सके!, टीम इंडिया के पूर्व कोच कर्स्टन ने कहा-यहां से हार की शुरुआत...

file photo

googleNewsNext
Highlights पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। आपको 120 गेंद का वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग करना होता है।पहले 15 ओवर तक ऐसा किया लेकिन उसके बाद अपनी रणनीति से भटक गए।

India vs Pakistan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के नवनियुक्त मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (भारतीय टीम के पूर्व कोच) ने कहा कि भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में उनके बल्लेबाज 15 ओवर के बाद रणनीति के अनुसार नहीं चल पाए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने के कारण दबाव में आ गए। अमेरिका और भारत से हार के बाद पाकिस्तान पर ग्रुप चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में उसका स्कोर 4 विकेट पर 84 रन था लेकिन आखिर में उसकी टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई।

कर्स्टन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ मेरा मानना है कि इस तरह की पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मैं आपसे सहमत हूं कि कभी इस तरह के मैच को देखना मजेदार होता है जिसमें केवल बाउंड्री ही मायने नहीं रखती।’’ उन्होंने कहा,‘‘‘लेकिन आपको 120 गेंद का वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग करना होता है।

हमने पहले 15 ओवर तक ऐसा किया लेकिन उसके बाद अपनी रणनीति से भटक गए। हमने बहुत अधिक विकेट गंवा दिए।’’ कर्स्टन ने कहा,‘‘बल्लेबाजी इकाई के रूप में आपको बहुत अधिक विकेट गंवाने से बचना चाहिए लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। जब इस तरह का मौका आता है तो खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’’

पाकिस्तान के बल्लेबाज 59 गेंद पर रन नहीं बना पाए। उसे भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए अब आगे के मैच करो या मरो जैसे बन गए हैं।

भारत की 2011 की वनडे विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे कर्स्टन ने कहा,‘‘यह सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि जब वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन पर दबाव आ जाएगा। ’’ कर्स्टन ने हालांकि अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की जिन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप 10 से 20 ओवर के बीच के रिकॉर्ड पर गौर करो तो हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। हमारे पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं और इमाद वसीम ने भी आज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास काफी अच्छे विकल्प हैं और अगर हम इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो हमारे खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।’’ 

Open in app