IND vs NZ: टीम इंडिया को झटका, हार्दिक पंड्या हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 1, 2020 16:02 IST2020-02-01T13:58:27+5:302020-02-01T16:02:08+5:30

India vs New Zeland: Hardik Pandya ruled out of New Zealand Test series | IND vs NZ: टीम इंडिया को झटका, हार्दिक पंड्या हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर

हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

Highlightsहार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहरहार्दिक की पिछले साल अक्टूबर में लंदन में हुई थी सर्जरी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर गए हैं। हार्दिक सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए जरूरी फिटनेस साबित करने में नाकाम रहे। 

पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई ने कहा है कि हार्दिक पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं।

लंदन में अपनी जांच कराएंगे हार्दिक पंड्या

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा,‘‘टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। वह एनसीए फिजियो आशीष कौशिक के साथ लंदन में डॉक्टर जेम्स अलीबोन से जांच करायेंगे।’’ इसमें कहा गया, ‘‘पूरी तरह फिट होने तक वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हिस्सा लेंगे।’’

हार्दिक की पिछले साल अक्टूबर में लंदन में सर्जरी हुई थी। अब वह बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी में अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। 

शुरू में पंड्या के न्यूजीलैंड दौरे पर जाने की संभावना थी, लेकिन पहले वह सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हुए और अब वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

सितंबर से भारत के लिए नहीं खेले हैं हार्दिक

हार्दिक पंड्या भारत के लिए आखिरी बार सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे, जबकि वह अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। पंड्या ने वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से कोई वनडे मैच भी नहीं खेला है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का प्रमुख ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं, ऐसे उससे पहले उनकी मैदान और लय में वापसी जरूरी है।

भारतीय टीम अभी टी20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। भारतीय टीम टी20 सीरीज के बाद 5 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद 21 फरवरी से वह इस दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

(पीटीआई इनपुट्स के साथ)

Open in app