IND vs NZ: युजवेंद्र चहल के पास फिरकी का जादू चलाने का मौका, इस शानदार रिकॉर्ड से 5 विकेट दूर

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 07, 2019 6:08 PM

Open in App

युजवेंद्र चहल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में अपनी गेंदबाजी से भले ही प्रभावित न कर पाए हों। लेकिन उनके पास शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का अवसर होगा। चहल ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 में 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया था। 

युजवेंद्र चहल को टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 50 विकेट पूरा करने के लिए महज 5 विकेट की जरूरत है। चहल ने अब तक अपने 28 टी20 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। 

चहल के पास टी20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड बनाने का मौका

भारत के लिए इस फॉर्मेट में चहल से ज्यादा विकेट सिर्फ दो गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (48 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (52) ने लिए हैं। अगर युजवेंद्र चहल इस फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरा करते हैं तो वह ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 98 विकेट लिए हैं। इसके बाद 94 विकेट लेकर लसिथ मलिंगा दूसरे, 88 विकेट के साथ शोएब मलिक तीसरे, 85-85 विकेट के साथ उमर गुल और सईद अजमल क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। 

युजवेंद्र चहल ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ और इस फॉर्मेट का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

शाहिद अफरीदी-98 विकेटलसिथ मलिंगा-94 विकेटशाकिब अल हसन-88 विकेटउमर गुल-85 विकेटसईद अजमल-85 विकेट

टॅग्स :युजवेंद्र चहलभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या