VIDEO: मैच के दौरान फनी मूड में नजर आए अंपायर, करने लगे चोट लगने की एक्टिंग

भारत के 325 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से लीड बना ली है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 27, 2019 2:42 PM

Open in App

भारत ने 26 जनवरी को दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। माउंट माउंगानुइ में खेले गए इस मुकाबले में ऑन फील्ड अंपायर नीजल लॉन्ग ने जमकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। नीजल मैच के दौरान काफी जॉली मूड में नजर आए।

युजवेंद्र चहल के ओवर में नीजल कुछ इस प्रकार एक्ट करने लगे, मानो उनका कंधा चोटिल हो गया हो। वहीं एक अन्य मौके पर नीजल, मार्टिन गप्टिल के पास से गुजरने पर रिएक्ट करते दिखे। हालांकि ये मजाकिया अंदाज में था, जिस पर खिलाड़ियों समेत दर्शकों ने भी मजे लिए।

भारत के 325 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव (45/4), भुवनेश्वर कुमार (42/2) और युजवेंद्र चहल (52/2) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई। केदार जाधव (35/1) और मोहम्मद शमी (43/1) ने भी एक-एक विकेट चटकाया। 

न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। टीम के शीर्ष छह में शामिल सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डग ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की 154 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 324 रन बनाए।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडमार्टिन गप्टिलयुजवेंद्र चहलइंडियान्यूज़ीलैंडक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डवायरल वीडियो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या