IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले रॉस टेलर ने खोला राज, भारत दुनिया की टॉप टीम, पर न्यूजीलैंड का पलड़ा इसलिए रहेगा भारी

Ross Taylor: स्टार किवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बताया है कि भारत के टॉप टीम होने के बावजूद घरेलू सीरीज में क्यों रहेगा न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 22, 2020 04:20 PM2020-01-22T16:20:10+5:302020-01-22T16:20:10+5:30

India vs New Zealand: Ross Taylor opens up on India tour of New Zealand | IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले रॉस टेलर ने खोला राज, भारत दुनिया की टॉप टीम, पर न्यूजीलैंड का पलड़ा इसलिए रहेगा भारी

रॉस टेलर ने कहा कि घरेलू सीरीज में भारत के खिलाफ किवी टीम का पलड़ा होगा भारी

googleNewsNext
Highlightsभारत न्यूजीलैंड दौरे पर खेलेगा पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीजइस दौरे पर टीम इंडिया की कमान होगी विराट कोहली के हाथों में, विलयम्सन किवी टीम के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के हाथों हाल ही में टेस्ट सीरीज गंवान के बावजूद न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर को यकीन है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू रही घरेलू टी20 सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार है। 

इस सीरीज की शुरुआत से पहले रॉस टेलर ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों की बेहतर समझ के कारण किवी टीम को भारत के खिलाफ सीरीज में एक प्रकार की बढ़त हासिल होगी। 

भारत नंबर एक टीम, फिर भी किवी आगे: टेलर

stuff.co.nz को दिए इंटरव्यू में टेलर ने कहा, 'हम पूरी सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के दौरान हर क्षेत्र में पूरी तरह से पिछड़ गए थे, लेकिन अब हम अपनी जमीन पर खेल रहे हैं भारत पूरी तरह से अलग विपक्षी होगा।'

टेलर ने कहा, 'वे दुनिया में नंबर एक टीम हैं, लेकिन हम उन परिस्थितियों में निश्चित तौर पर नंबर वन हैं जिसे हम जानते हैं, इसलिए उसके (टेस्ट) के बारे में बात करने से पहले पहले सफेद गेंद के फेज से गुजरते हैं।'

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर 24 जनवरी से 4 मार्च के बीच पांच टी20 मैच, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली और न्यूजीलैंड की केन विलियम्सन के हाथों में है।

न्यूजीलैंड टी20 टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, हैमिश बेनेट, टॉम ब्रूस (खेल 4-5), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे (1-3), स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, ब्लेयर टिकर , मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी।

भारत टी20 टीम: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), शिवम दूबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

Open in app