IND Vs NZ 1st ODI: रॉस टेलर करेंगे बड़ा कमाल!, लगाया अर्धशतक तो 32 साल बाद होगा ये कारनामा

शानदार फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पर खास नजर होगी जो एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 22, 2019 6:40 PM

Open in App

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से नेपियर में होना है। ऑस्ट्रेलिया में जबर्दस्त सफलता के बाद विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया का जोश सातवें आसमान पर है और उसकी कोशिश न्यूजीलैंड में जीत के इस क्रम को जारी रखने की होगी। 

नेपियर में एक ओर जहां शिखर धवन पर नजर होगी जहां वे 10 रन बनाते ही वनडे में 5000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्ल्बाज बन जाएंगे। साथ ही मोहम्मद शमी भी एक खास उपलब्धि के करीब हैं। वह वनडे फॉर्मेट में 100 विकेट पूरा करने से बस एक कदम दूर हैं।

हालांकि, इन सबके बीच न्यूजीलैंड के दमदार बल्लेबाज रॉस टेलर पर भी नजर होगी जो एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं। रॉस टेलर दमदार फॉर्म में हैं और पिछले 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में 810 रन बना चुके हैं। इसमें तीन शतक शामिल हैं।

रॉस टेलर कर सकते हैं ये कमाल

पिछले कुछ महीनों से दमदार फॉर्म में चल रहे रॉस टेलर अगर भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाते हैं तो वे 1987 के बाद वनडे में लगातार सात फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। टेलर से पहले ऐसा कारनामा 1987 में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने किया था। मियांदाद ने तब लगातार 9 वनडे मैचों में अर्धशतक लगाये थे जो अब भी एक रिकॉर्ड है। 

वहीं, मियांदार के बाद दूसरे नंबर पर टेलर समेत 6 बल्लेबाज हैं। इसमें न्यूजीलैंड के एंड्रियू जोंस (1988-89) और केन विलियम्सन (2015), पाकिस्तान के यूसुफ योहाना (2003), ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1999) और वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (1979-80) शामिल हैं। इसके अलावा 29 बल्लेबाजों ने लगातार 5 बार वनडे में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमान गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा।

न्यूजीलैंड :केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डे ग्रांडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रासवेल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडशिखर धवनमोहम्मद शमीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या