IND Vs NZ: रॉस टेलर ने बताया कोहली से अलग टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए बनेंगे बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली को रोकने पर अधिक ध्यान दिया लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने खेल बदला।

By भाषा | Updated: January 21, 2019 19:09 IST

Open in App

नेपियर: न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में केवल रन मशीन विराट कोहली पर ध्यान देने के बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर ध्यान केंद्रित रखे।

इस दौरे की शुरूआत बुधवार को यहां पहले वनडे से होगी। भारत इस दौरे में पांच वनडे के अलावा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट श्रृंखला में कोहली को रोकने पर अधिक ध्यान दिया लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा थे जिन्होंने उनके लिये परेशानी खड़ी की और ऐतिहासिक श्रृंखला जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। टेलर नहीं चाहते कि उनकी टीम भी यही रवैया अपनाये।

टेलर ने कहा, 'वह जबर्दस्त बल्लेबाज है। वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी। हर कोई उस पर ध्यान केंद्रित करेगा लेकिन उनके शीर्ष क्रम में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं जिनके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिये आते हैं।' 

टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उंगली में चोट के बाद पहली बार मैकलीन पार्क में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया।  उन्होंने कहा, 'मैं अब टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं। मैंने अपने खेल पर काम किया और शुरू से स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं। स्पिनरों के खिलाफ अलग अवसरों पर अलग तरह के शॉट लगाने से मेरे खेल में सकारात्मक बदलाव आया है।' 

टेलर ने कहा, 'लेकिन आप इंसान हैं और आपको नये सिरे से शुरूआत करनी होती है और भारत के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा।' 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीरोहित शर्माशिखर धवनचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या