IND vs NZ: रोहित शर्मा ने खत्म किया सुपर ओवर से जुड़ा 'बैड लक', पहले तीन सुपर ओवर के आंकड़े चौंकाने वाले

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच की आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़ते हुए दिलाई टीम इंडिया को दमदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 30, 2020 04:16 PM2020-01-30T16:16:57+5:302020-01-30T16:16:57+5:30

India vs New Zealand: Rohit Sharma breaks Super Over jinx, first time he got off the mark in a Super Over | IND vs NZ: रोहित शर्मा ने खत्म किया सुपर ओवर से जुड़ा 'बैड लक', पहले तीन सुपर ओवर के आंकड़े चौंकाने वाले

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में सुपर ओवर में पहली बार खोला खाता

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने टी20 में सुपर ओवर में चौथे प्रयास में खोला अपना खातारोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़ दिलाई भारत को जीत

रोहित शर्मा ने बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 में सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़ते हुए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम करते हुए न्यूजीलैंड की धरती पर अपनी पहली टी20 सीरीज जीत ली। 

भारत के 179 रन के जवाब में किवी टीम भी 179 रन बना सकी और मैच टाई हो गया, फिर फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए, अंत में रोहित के आखिरी दो गेंदों पर दो लगातार छक्कों की मदद से भारत ने अपना पहला सुपर ओवर मैच जीता।

ये टी20 में भारत का कुल दूसरा टाई मैच था, इससे पहला 2007 में पाकिस्तान के साथ मैच टाई होने के बाद भारत ने बॉल आउट में जीत दर्ज की थी।

रोहित ने सुपर ओवर में पहली बार खोला खाता

भले ही सुपर ओवर में दमदार बैटिंग के लिए रोहित की तारीफ हो रही है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये पहला मौका था जब रोहित ने टी20 क्रिकेट के सुपर ओवर में अपना खाता खोला।  

कुल मिलाकर ये टी20 क्रिकेट में चौथी बार है जब रोहित सुपर ओवर में बैटिंग के लिए उतरे। इसके पहले के अपने तीन टी20 मैचों के सुपर ओवर में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।

रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट के सुपर ओवर में रिकॉर्ड

vs वेस्टइंडीज ए, 2012 - 0 (1) रन आउट (भारत ए के लिए)

vs गुजरात लायंस, 2017 - 0* (0) (मुंबई इंडियंस के लिए)

vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2019 - बैटिंग नहीं की (मुंबई इंडियंस के लिए)

vs न्यूजीलैंड, 2020 - 15* (4) (भारत के लिए)

खास बात ये भी है कि रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा (327) टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

Open in app