Highlightsमोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन के बाद बेटी के नाम शेयर किया खास संदेशशमी ने तीसरे टी20 में किवी टीम के खिलाफ फेंका था यादगार ओवर
मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की बेहद रोमांचक जीत में अहम योगदान दिया था।
अपने इस दमदार प्रदर्शन के बाद इस स्टार गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के नाम एक खास संदेश शेयर किया है।
शमी ने बेटी के नाम शेयर किया खास संदेश
शमी ने पीली साड़ी में अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सुंदर लग रही हो बेटा, लव यू सो मच, ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहें, जल्द ही तुमसे मुलाकात होगी।'
शमी ने तीसरे टी20 में किया था यादगार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी की दमदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में जीत की दहलीज पर खड़े न्यूजीलैंड को जीत से वंचित कर दिया था।
इस मैच के 20वें ओवर में मोहम्मद शमी ने यादगार प्रदर्शन करते हुए मैच को टाई कराने में अहम योगदान दिया था। आखिरी ओवर में किवी टीम को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी, लेकिन शमी ने विलियम्सन और रॉस टेलर को आउट करते हुए महज 8 रन दिए और मैच टाई करा दिया।
भारत ने पहले खेलते हुए रोहित के 65 रन की मदद से 20 ओवर में 179 रन बनाए, इसके जवाब में किवी टीम कप्तान केन विलियम्सन की 48 गेंदों में 95 रन की जोरदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।
इसके बाद फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमें रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़ते हुए भारत को न्यूजीलैंड में पहली टी20 सीरीज जिता दी।