IND vs NZ: कुलदीप का पहले ही वनडे में कमाल, 4 विकेट झटकते हुए मेंडिस, स्टार्क, हसन अली को छोड़ा पीछे

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में शानदर गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके, बनाया नया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2019 11:37 AM2019-01-23T11:37:25+5:302019-01-23T11:51:05+5:30

India vs New Zealand: Kuldeep Yadav takes 4 wickets in his 1st ODI at New Zealand, writes new history | IND vs NZ: कुलदीप का पहले ही वनडे में कमाल, 4 विकेट झटकते हुए मेंडिस, स्टार्क, हसन अली को छोड़ा पीछे

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 39 रन देकर 4 विकेट झटके (ICC)

googleNewsNext
Highlightsकुलदीप ने नेपियर वनडे में 10 ओवर में 39 रन देकर झटके 4 विकेटकुलदीप का ये न्यूजीलैंड की धरती पर पहला वनडे था, पहले ही मैच में किया कमालकुलदीप ने 36 वनडे में 73 विकेट के साथ मेंडिस, स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट को छोड़ा पीछे

कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ बुधवार को नेपियर वनडे में 157 रन पर समेटने में अहम योगदान देते हुए एक बार फिर से अपनी प्रतिभा साबित कर दी। कुलदीप ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके और किवी टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी। उन्होंने इस मैच में केन विलियम्सन, हेनरी निकोल्स, लोकी फर्गुसन और ट्रेंट बोल्ट के विकेट झटके।

खास बात ये है कि कुलदीप ने ये कमाल न्यूजीलैड में अपना पहला वनडे खेलते हुए किया। अगर पिछले एक साल के दौरान उनके इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले वनडे के प्रदर्शन पर नजर डालें तो हैरान करने वाले आंकड़े सामने आते हैं। 

कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलते हुए इस मैच में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले वनडे में 34 रन देकर 4, इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे में 25 रन देकर 4 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वनडे में 54 रन देकर 2 विकेट ले चुके हैं।

36 वनडे के बाद दुनिया में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

यही नहीं इस मैच में 4 विकेट झटकते हुए कुलदीप 36 वनडे के बाद दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब इतने मैचों में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अफगानिस्तान के राशिद खान ने लिए हैं। कुलदीप ने इस मामले में अजंता मेंडिस, मिशेल स्टार्क और हसन अली जैसे स्टार गेंदबाजों को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 36 वनडे मैचों में 71 विकेट दर्ज हैं।

36 वनडे के बाद वनडे में सर्वाधिक विकेट

83 राशिद खान
73 कुलदीप यादव
71 अजंता मेंडिस/ मिशेल स्टार्क/ हसन अली
70 वकार यूनिस
69 डेनिस लिनी

कुलदीप यादव का इन चार विदेशी देशों में पहले वनडे में प्रदर्शन

10-0-34-3 (दक्षिण अफ्रीका)
10-0-25-6 (इंग्लैंड)
10-1-39-4 (न्यूजीलैंड)
10-0-54-2 (ऑस्ट्रेलिया)

Open in app