IND vs NZ: जोरदार जीत के बाद केन विलियम्सन ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ, बताया भारतीय बैटिंग से था कौन सा खतरा

Kane Williamson: न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद किवी कप्तान केन विलियम्सन ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2020 07:53 AM2020-02-24T07:53:15+5:302020-02-24T07:53:15+5:30

India vs New Zealand: Kane Williamson praises Kiwi bowlers after win over india in Wellington test | IND vs NZ: जोरदार जीत के बाद केन विलियम्सन ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ, बताया भारतीय बैटिंग से था कौन सा खतरा

केन विलियम्सन ने भारत पर जोरदार जीत के बाद की अपने गेंदबाजों की तारीफ

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में दी टीम इंडिया को 10 विकेट से मातकेन विलिम्यसन ने कहा कि हम जानते थे कि भारत पूरे दिन बैटिंग कर सकता है

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की। न्यूजीलैंड ने सोमवार को विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त ले ली। 

किवी कप्तान विलियम्स ने मैच के बाद कहा, 'चार दिनों के दौरान शानदार प्रयास। पहली पारी का प्रयास और फिर बैट से प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर बेहतरीन था। निचले क्रम के रन बढ़त हासिल करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। तो ये ऑलराउंड टीम प्रयास था।'

किवी कप्तान ने बताई अपनी टीम की जीत की वजह

किवी कप्तान ने विकेट के बारे में भी बात की और कहा कि वह पिच से उम्मीद नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'टेस्ट की सुबह मुझे नहीं पता था कि पिच से क्या उम्मीद करूं। क्योंकि यहां इस हफ्ते उतनी हवानहीं थी, लेकिन कुछ ज्यादा स्विंग थी। गेंदबाज शानदार रहे लेकिन ये एक वास्तविक सामूहिक प्रयास था।'

विलियम्सन ने जोरदार जीत के बाद अपने गेंदबाजों को सराहा

विलियम्सन मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी टिम साउदी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, जैमीसन शानदार थे। इस पूरे सीजन वह सफेद गेंद क्रिकेट में वह शानदार रहे हैं। काइल के लिए शानदार डेब्यू, उन्होंने कई मायनों में योगदान दिया। टिम साउदी की मानसिकता कुछ साबित करने की नहीं थी, वह बस गेंद के साथ नेतृत्व करना चाहते थे। दूसरे छोर से बोल्ट का होना उनके लिए अच्छा रहा। बाएं हाथ और दाएं हाथ का संयोजन खतरनाक हो सकता है। हम जानते हैं कि भारत पूरे दिन बैटिंग कर सकता है, ऐसे में दोनों द्वारा दिखाया गया धैर्य शानदार था।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

Open in app