टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में उतरने के साथ ही अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली।
ये बुमराह का 50वां टी20 मैच है। बुमराह ये उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
अगर रवींद्र जडेजा भी इस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होता तो वह भी ये उपलब्धि हासिल कर लेते। लेकिन सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टीम मैनेजमेंट ने पिछले दो मैचों से जडेजा को आराम दिया है। विराट कोहली खुद भी इस मैच में नहीं खेले और उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल
रोहित शर्मा: 107एमएस धोनी: 98विराट कोहली: 82सुरेश रैना: 78शिखर धवन: 61युवराज सिंह: 58जसप्रीत बुमराह: 50*
इस मैच में किवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने भी खास उपलब्धि हासिल की। वह 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले और शोएब मलिक और रोहित शर्मा के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए।
बुमराह ने तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 45 रन खर्च कर दिए थे, जो उनके टी20 इटंरनेशनल करियर का दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा। हालांकि अगले मैच में वापसी करते हुए बुमराह ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर एक विकेट लिया। ये दोनों ही मैच टाई रहे और सुपर ओवर बुमराह ने ही फेंके थे, जिनमें से एक में उन्होंने 17 और दूसरे में 13 रन दिए और भारत ने ये दोनों मैच जीते हैं।
जनवरी 2016 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय बुमराह ने इस मैच से पहले अपने 49 टी20 इटंरनेशनल मैचों में 56 विकेट लिए हैं।