IND vs NZ: जब इंडिया में ये लोग आएंगे तब दिखा दूंगा: विराट कोहली की साथी खिलाड़ियों से इस बातचीत से मचा हंगामा: रिपोर्ट

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ हुई बातचीत को लेकर मचा हंगामा, जानिए क्या कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 03, 2020 1:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौेरे पर 2 टेस्ट की चार पारियों में बनाए 38 रनकोहली न्यूजीलैंड दौरे पर 11 पारियों में बना सके केवल एक अर्धशतक

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से शिकस्त झेलनी पड़ी। किवी टीम ने सोमवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से मात देते हुए दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। कोहली न केवल कप्तानी बल्कि बल्ले से भी इस टेस्ट सीरीज और दौरे पर नाकाम रहे। वह इस दौरे पर 11 पारियों में 218 रन और चार टेस्ट पारियों में 38 रन ही बना सके।

कोहली की पहले टेस्ट में हार के बाद कम आक्रामक रवैये के लिए आलोचना भी हुई, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में वह अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज में नजर आए और खासतौर पर मैच के दूसरे दिन किवी कप्तान केन विलियम्सन को आउट करने के बाद उनका आक्रामक जश्न चर्चा का विषय रहा। 

कोहली ने कहा, 'जब ये इंडिया आएंगे तो दिखा दूंगा'

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के तीसरे दिन कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों से मैदान पर कहा, 'जब इंडिया में ये लोग (न्यूजीलैंड) आएंगे, तब दिखा दूंखा।' हालांकि अभी ये नहीं पता कि कोहली ने बात कही थी या नहीं? लेकिन अगर ये सच है तो टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात के लिए उनका फैंस के निशाने पर आना तय है।

कोहली दूसरे टेस्ट में हार के बाद एक पत्रकार द्वारा उनके मैदान पर रवैये को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भड़कते हुए कहा था, आपको बेहतर सवाल करने के लिए ये जानने की जरूरत है कि वास्तव में क्या हुआ था। आप यहां जो हुआ है उसकी अधूरी जानकारी या अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते हैं। और साथ ही, अगर आप विवाद पैदा करना चाहते हैं, तो ये सही जगह नहीं है। मैंने मैच रेफरी से बात की है। जो हुआ उन्हें उस बात से कोई समस्या नहीं है।'

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs न्यूजीलैंडखेल समाचार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या