IND vs NZ: टीम इंडिया का अनोखा कमाल, तीनों टी20 मैचों में छक्का जड़कर हासिल की जीत

India vs New Zealand T20 Series: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीनों टी20 मैच छक्के जड़कर जीते

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 30, 2020 09:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने हैमिल्टन टी20 में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में दी मातभारत ने तीसरा टी20 जीत न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार जीती टी20 सीरीज

टीम इंडिया ने बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। 

ये भारत की न्यूजीलैंड की धरती पर पहली टी20 सीरीज जीत है। भारत ने इससे पहले ऑकलैंड में खेले गए पहले दो टी20 मैच क्रमश: 6 और 7 विकेट से जीते थे। 

तीसरे टी20 मैच में दोनों टीमों के 179-179 रन बनाने के बाद मुकाबला टाई होने के बाद नतीजा सुपर ओवर से निकला। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए, जवाब में जब भारत को आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी तो रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के जड़ते हुए भारत को रोमांचक जीत दिला दी।

भारत ने इस सीरीज के तीनों मैच छक्के से जीते

खास बात ये है कि भारत ने इस टी20 सीरीज में तीनों मैच छक्के के साथ खत्म करते हुए जीते। पहले टी20 मैच में 204 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए जीत दिलाई थी। 

वहीं दूसरे टी20 में 133 रन के लक्ष्य के जवाब में ये कमाल शिवम दुबे ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्के जड़ते हुए किया था। अब तीसरे टी20 में रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए जीत दिलाई। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में भारत की जीत

पहला T20I: श्रेयस अय्यर ने छक्के से दिलाई जीत दूसरा टी20: शिवम दुबे ने छक्के से दिलाई जीततीसरा टी20: रोहित ने छक्के से दिलाई जीत

भारतीय टीम अब शुक्रवार (31 जनवरी) को चौथा मैच वेलिंगटन में और पांचवां और आखिरी मैच रविवार (2 फरवरी) को माउंट मैउंगुनई में खेलेगी।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्माश्रेयस अय्यरशिवम दुबे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या