IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं किया गया हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार, जानिए वजह

Hardik Pandya: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार नहीं किया गया, जानिए वजह

By भाषा | Updated: January 22, 2020 08:04 IST2020-01-22T07:54:35+5:302020-01-22T08:04:35+5:30

India vs New Zealand: Hardik Pandya not considered for NZ Tour, Know why | IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं किया गया हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार, जानिए वजह

न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक पंड्या के नाम पर नहीं किया गया विचार

Highlightsन्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 और वनडे सीरीज के लिए पंड्या के नाम पर नहीं हुआ विचारपंड्या ने चोट से वापसी करने वाले खिलाड़ी के लिए जरूरी गेंदबाजी कार्यभार से जुड़ा परीक्षण नहीं दिया था

नई दिल्ली: हाल में फिटनेस टेस्ट में विफल होने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या के नाम पर न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गयी टीम के लिए विचार नहीं किया गया। यह पता चला है कि पंड्या की फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए उन्हें बड़ौदा के लिए कम से कम एक घरेलू मैच खेलना होगा। इसके बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार होने की संभावना है।

पंड्या ने गेंदबाजी कार्यभार से जुड़ा परीक्षण नहीं दिया था जो पीठ की चोट से वापसी करने वाले गेंदबाज के लिए जरूरी होता है।

बड़ौदा के 26 साल के इस क्रिकेटर ने दावा किया था कि वह न्यूजीलैंड दौरे के दूसरे हिस्से के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन बीसीसीआई से जुड़े सूत्र कहा कि वह पंड्या का निजी व्यक्तिगत आकलन था।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘उसे लगा होगा कि वह फिट हो गया। लेकिन उसके ट्रेनर एस रजनीकांत के दावों के उलट वह फिटनेस टेस्ट में विफल हो गया। यह यो-यो टेस्ट नहीं था लेकिन गेंदबाजी फिटनेस के लिए वह कार्यभार परीक्षण में विफल रहे जिसका मोटे तौर पर मतलब होता है फिटनेस टेस्ट में असफल होना।’’

Open in app