IND vs NZ: हवा से 'हिट विकेट' होकर कंफ्यूज हुए कॉलिन मुनरो, वायरल हुआ अजीबोगरीब नजारे का वीडियो

Colin Munro: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भारत के खिलाफ पहले टी20 के दौरान हवा द्वारा गिल्ली गिराने से हिट विकेट होन को लेकर कंफ्यूज हो गए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 07, 2019 1:40 PM

Open in App

क्रिकेट मैदान पर वैसे तो ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनसे क्रिकेट पंडित हैरान रह गए। ऐसी ही एक घटना भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में बुधवार को खेले गए टी20 मैच के दौरान हुई थी। न्यूजीलैंड ने ये मैच 80 रन से जीता, जो भारत की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है।

इस मैच में टिम सेफर्ट के साथ मिलकर महज 8 ओवरों में ही 86 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी करने वाले कॉलिन मुनरो ने 20 गेंदों में 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली। लेकिन मुनरो अपनी इस पारी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना का शिकार हो गए।

हवा की वजह से हिट विकेट हो गए थे मुनरो!

दरअसल जब मुनरो 12 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे थे और न्यूजीलैंड का स्कोर 3.2 ओवर में 40/0 था तो खलील अहमद के एक ओवर की गेंद फेंके जाने से पहले ही मुनरो को हिट विकेट होने का भ्रम हुआ और वह पविलियन वापस लौटने लगे लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि वेल्स (गिल्ली) हवा की वजह से गिरी थीं। 

इसके बाद मुनरो ने गिल्लियां उठाईं और लेग अंपायर को दीं, जिन्होंने इसे वापस विकेट पर लगा दीं। इस दौरान तेज गेंदबाज खलील अहमद गेंदबाजी रनअप पर रुक गए थे। लेकिन इस घटना के बाद मुनरो ज्यादा देर टिक नहीं सके और अपने स्कोर में महज 6 रन और जोड़कर 34 रन बनाकर आउट गए। 

मुनरो के आउट होने के बावजूद टिम सेफर्ट ने 43 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट पर 219 तक पहुंचाया, इसके जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 के स्कोर पर सिमट गई।

टॅग्स :कोलिन मुनरोभारत vs न्यूजीलैंडखलील अहमदटिम सेफर्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या